Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: सरेआम इस एक्‍ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा, इंटरव्‍यू छोड़ पड़ा भागना

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 07:35 PM (IST)

    ये एक्‍ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म 'पार्च्ड' को लेकर काफी एक्साइटेड है। इसमें राधिका आप्‍टे भी मुख्‍य भूमिका में हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। कई मौकों पर बॉलीवुड हीरोइनों को 'वार्डरोब मालफंक्शन' का शिकार होना पड़ता है लेकिन शर्मसार होने के इस हालात में भी वो समझदारी से काम लेना जानती हैं। सुरवीन चावला को ऐसी ही एक घटना का सामना करना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल निर्देशिक लीना यादव की राधिका आप्टे, तनिष्ठा चटर्जी और सुरवीन चावला स्टार फिल्म 'पार्च्ड' को लेकर मुम्बई में प्रमोशन चल रहे हैं और इसके लिए स्टारकास्ट इंटरव्यू देने आई थी। इसी दौरान सुरवीन चावला की टाइट वन पीस ड्रेस का ऊपरी हिस्सा बगल से बुरी तरह फट गया और सुरवीन को आनन फानन इंटरव्यू का वेन्यू छोड़ कर घर भागना पड़ा। वैसे इस वार्डरोब मालफन्क्शन का पता खुद सुरवीन को भी नहीं चला। एक फोटोग्राफर ने जब सुरवीन से फोटो के लिए पोज देने को कहा तो उसकी नज़र तुरंत सुरवीन के ड्रेस पर गई। इस पर उसने अपनी एक महिला साथी के जरिये ये बाद सुरवीन तक पहुंचा दी।

    दिवाली के मौके पर 'रंगीन' हो जाएंगे अजय देवगन , जानें क्या है राज़

    सुरवीन को ये बात जैसे ही पता चली वो तुरंत वहां से निकल गई। वैसे इस घटना को छोड़ दिया जाय तो सुरवीन इन दिनों अपनी फिल्म पार्च्ड को लेकर काफी एक्साइटेड है।