Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं उनके साथ लड़..', Shahid Kapoor के साथ रिश्ते पर सौतेली मां सुप्रिया पाठक ने तोड़ी चु्प्पी

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:35 PM (IST)

    शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक के साथ दूसरी शादी की थी। सुप्रिया का अपने सौतेले बेटे शाहिद के साथ कैसा बॉन्ड है इस बारे में हाल ही में एक्ट्रेस ने बात की है। पंकज और सुप्रिया के दो बच्चे भी हैं जिनके साथ शाहिद का रिश्ता अच्छा है।

    Hero Image
    शाहिद के साथ बॉन्ड पर बोलीं सुप्रिया पाठक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हमेशा अपनी फिल्मों के लिए ही चर्चा नहीं बटोरते हैं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है। शाहिद कपूर भी उन्हें सेलेब्स में से एक हैं जिनकी पर्सनल लाइफ अक्सर लाइमलाइट में रहती है। हाल ही में, उनकी सौतेली मां सुप्रिया पाठक ने बताया कि शाहिद के साथ उनका रिश्ता कैसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर, नीलिमा अजीम और पंकज कपूर के बेटे हैं। नीलिमा से पंकज ने साल 1979 में शादी की थी, लेकिन पांच साल में ही उनका रिश्ता टूट गया था। फिर 1988 में उन्होंने सुप्रिया पाठक से शादी की जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं- रुहान और सना। शाहिद का अपने सौतेले भाई-बहन के साथ-साथ सौतेली मां के साथ भी अच्छा बॉन्ड है।

    शाहिद के साथ कैसे है सुप्रिया का बॉन्ड?

    हाल ही में, खुद सुप्रिया पाठक ने रिवील किया है कि वह शाहिद कपूर के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। बीबीसी के साथ बातचीत में सुप्रिया ने कहा, "मेरा बेटा है। बेटे के साथ तो नॉर्मल जैसा मां का रिश्ता होता है, वैसे ही मेरा और शाहिद का भी रिश्ता है। वह सच में मेरा बेटा है। रुहान, शाहिद, सना, ये सब मेरे बच्चे हैं। मैं उनसे लड़ सकती हूं, उन्हें प्यार कर सकती हूं, उनके साथ हंस सकती हूं, मैं उन सभी की दोस्त हूं। मैं उन तीनों की दोस्त हूं।"

    यह भी पढ़ें- Entertainment News: डांस टीचर बनना चाहती थीं सुप्रिया पाठक, बोलीं- वहां भी कमाल का करियर होता

    Shahid Kapoor with Pankaj Kapur and Supriya Pathak - Instagram

    सुप्रिया पाठक की शाहिद कपूर के साथ पहली मुलाकात

    सुप्रिया पाठक ने इससे पहले ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में शाहिद के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, "वह गर्मजोशी से भरे थे और न तो उन्होंने मेरे प्रति कोई बुरा रिएक्शन दिया और न ही मैंने। इसलिए जब हम मिले तो हम एक-दूसरे को तुरंत पसंद करने लगे। और मुझे लगता है कि यही चलता रहा। हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ जब वह हमारे साथ नहीं होते थे, इसलिए जब भी वह आते थे और हम एक-दूसरे के साथ नॉर्मल बिहेव करते थे।"

    यह भी पढ़ें- गुस्से से बना कॉमेडी शो Khichdi, लेखक ने जानबूझकर लिखी थी बिना सिर-पांव की कहानी, 'K' की बदौलत रचा था इतिहास