Shahid Kapoor की अपकमिंग फिल्म में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, निभाएंगी ये किरदार?
Shahid Kapoor Upcoming Movie अभिनेता शाहिद कपूर लंबे समय से निर्देशक विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के साथ आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब खबर आ रही है कि उनकी इस मूवी में बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस की एंट्री हुई है जो अहम किरदार निभाती दिखेंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के साथ शाहिद कपूर की अपकमिंग मूवी की चर्चा लंबे समय से चल रही है। विशाल इस मूवी को लेकर काफी समय से काम कर रहे हैं। अब इसकी कास्ट पर निर्देशक ने मंथन करना शुरू किया है। खबर है कि शाहिद की इस मूवी में एक फेमस बी टाउन एक्ट्रेस की एंट्री पक्की हो गई है।
जिसका आधिकारिक एलान खुद विशाल भारद्वाज ने किया है। उन्होंने अभिनेत्री की भूमिका को लेकर भी राज खोला है। आइए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की इस अपकमिंग मूवी से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट विस्तार से जानते हैं।
शाहिद की फिल्म में किस एक्ट्रेस की एंट्री
लंबे समय बाद विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की जोड़ी वापसी करने के लिए तैयार है। बीते दिनों इस मूवी को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने मूवी में एक एक्ट्रेस की एंट्री को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ें- Shahid Kapoor की सौतेली बहन का नहीं चला बॉलीवुड करियर, 3 फिल्मों के बाद ही एक्टिंग से जोडे़ हाथ
दरअसल विशाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्रा हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी नजर आ रही हैं। इससे ये कंफर्म हो गया है कि शाहिद कि फिल्म में दिशा नजर आने वाली हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में विशाल ने लिखा है- बेहद खूबसूरत दिशा पाटनी के लिए विशेषरूप से एक खास कैमियो लिखा है। फिल्म के साथ उनको जोड़ने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
इस तरह से विशाल भारद्वाज ने दिशा पाटनी के किरदार को लेकर तस्वीर साफ कर दी है कि वह शाहिद कपूर की इस आने वाली फिल्म में कैमियो रोल प्ले करते दिखाई देंगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिशा इस फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आ सकती हैं।
कब रिलीज होगी शाहिद की फिल्म
विशाल भारद्वाज वो निर्देशक हैं, जो शाहिद कपूर के लिए लकी साबित होते हैं। विशाल के साथ शाहिद ने कमीने, हैदर और रंगून जैसी मूवीज में काम किया है, जिसमें से पहली दो सफल साबित हुई हैं। अब चौथी फिल्म के लिए ये दोनों के दूसरे के साथ वापसी करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अगले साल ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।