Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Super 30 In Japan: ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' जापान में हुई रिलीज, क्रिटिक्स ने कहा- जिंदगी बदल सकती है फिल्म

    By JagranEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 03:24 PM (IST)

    Super 30 In Japan ऋतिक रोशन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक सुपर 30 25 सितंबर को जापान में रिलीज हो गई। जापानी क्रिटिक्स ने इसको एक उम्दा और जिंदगी बदल देने वाली फिल्म बताया है

    Hero Image
    Hrithik Roshan starrer Super 30 released in Japan (Image Source- Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। ऋतिक रोशन की हिट फिल्म 'सुपर 30' का जापान में 25 सितंबर को प्रीमियर शो हुआ है। गणितज्ञ आनंद कुमार की यह बायोपिक भारत में 12 जुलाई 2019 को रिलीज की गई थी। जापान की राजधानी टोक्यो में फिल्म के प्रीमियर के लिए प्रोफेसर आनंद कुमार को भी आमंत्रित किया गया। 'सुपर 30' को थिएटर में स्पेशल शो के बाद जापानी समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान में रिलीज हुई 'सुपर 30'

    यह फिल्म बिहार के प्रोफेसर आनंद कुमार के जीवन और संघर्ष पर आधारित है। इसमें बताया गया है कि कैसे वो समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को आईआईटी संस्थान में दाखिले के लिए कोचिंग देते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वो इन बच्चों के रहने और खाने का भी इंतजाम करते हैं। साल 2019 में रिलीज के बाद इसे देशभर के 8 राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया था।

    ऋतिक रोशन ने निभाया लीड रोल

    उस दौरान जापानी टीवी चैनल एनएचके की डॉक्यूमेंट्री में सुपर 30 को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। सबसे पहले 2009 में जापान के एनएचके चैनल ने पटना में सुपर-30 को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। तब जापानी ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस नोरिका फुजिवारा ने डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के लिए क्रू के साथ पटना का दौरा भी किया था।

    जापानी क्रिटिक्स ने की वाहवाही

    याहू पर एक जापानी समीक्षक ने कहा, 'यह समाज में शिक्षा की शक्ति दिखाती एक ताकतवर फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि आनंद कुमार जैसे अच्छे शिक्षक में जब सिखाने का जुनून हो तो वो क्या नहीं कर सकते।' इसके अलावा एक अन्य समीक्षक जो शी ईगाबू ने सुपर 30 के बारे में कहा- यह शिक्षा को लेकर एक मजबूत संदेश देना वाली फिल्म है, यह एक ऐसी फिल्म है, जो आपकी जिंदगी बदल सकती है।' प्रसिद्ध जापानी मीडिया गू और गेंडाई ने भी फिल्म को काफी स्पेशल बताया।

    मृणाल ठाकुर भी आईं नजर

    सुपर 30 को ऋतिक रोशन के करियर के सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म में उनके अलावा एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी लीड रोल में थीं। हजारों बच्चों का भविष्य संवारने वाले आनंद कुमार भी फिल्म की स्क्रीनिंग से काफी खुश थे।  

    यह भी पढ़ें

    Chhello Show को इटालियन फिल्म की कॉपी बताए जाने पर डायरेक्टर पान नलिन ने किया रिएक्ट, कहा- पहले फिल्म देख तो लो

    Jawan OTT Rights: शाह रुख खान की 'जवान' ने रिलीज से पहले ही की बंपर कमाई, करोड़ों में बिके ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स