Move to Jagran APP

Chhello Show को इटालियन फिल्म की कॉपी बताए जाने पर डायरेक्टर पान नलिन ने किया रिएक्ट, कहा- पहले फिल्म देख तो लो

Chhello Show director Pan Nalin reacts on allegations that film is Cinema Paradisos copy गुजराती फिल्म छेलो शो को ऑस्कर 2023 में भारत की ओर से बतौर ऑफिशियल एंट्री भेजे जाने की घोषणा की है। जिसके बाद से फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद देखने को मिल रहा है।

By JagranEdited By: Vaishali ChandraPublished: Sun, 25 Sep 2022 01:57 PM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2022 01:57 PM (IST)
Chhello Show को इटालियन फिल्म की कॉपी बताए जाने पर डायरेक्टर पान नलिन ने किया रिएक्ट, कहा- पहले फिल्म देख तो लो
Chhello Show director Pan Nalin reacts on allegations that film is Cinema Paradiso's copy, Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। Chhello Show director Pan Nalin reacts on allegations that film is Cinema Paradiso's copy: कुछ दिनों पहले गुजराती फिल्म छेलो शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 'छेलो शो' को ऑस्कर 2023 में भारत की ओर से बतौर ऑफिशियल एंट्री भेजे जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद से फिल्म को लेकर कई तरह के बखेड़े खड़े हो गए। कुछ लोगों ने फिल्म को इटालियन फिल्म सिनेमा पैराडाइसो की कॉपी बता दी तो कुछ ने फिल्म को विदेशी करार दे दिया। इन आरोपों पर अब फिल्म के डायरेक्टर पान नलिन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

loksabha election banner

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया गुस्सा

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फिल्म सिनेमा पैराडाइसो और छेलो का पोस्टर शेयर किया था, जो दिखने में एक जैसे लग रहे है। पोस्टर में एक छोटा बच्चा फिल्म रील को बड़े ध्यान से देख रहा है। दोनों ही फिल्मों के पोस्टर को शेयर करते हुए यूजर्स ने छेलो शो को 1988 में रिलीज हुई विदेशी फिल्म सिनेमा पैराडाइसो की कॉपी बताया।

पान नलिन की अपील

रविवार को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पान नलिन ने छेला शो और सिनेमा पैरासिडो का पोस्टर साथ में साझा करते हुए उनकी तुलना की और कहा कि फिल्म कॉपी है या ओरिजनल इस बात का फैसला करने से पहले फिल्म को एक बार देख लें। उन्होंने लिखा, "कॉपी? श्रद्धांजलि? प्रेरणा? असली? 14.10.2022 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर खुद पता लगाए। सबसे बड़ी ताकत लोग है, उन्हें फैसला करने दें।"

सिनेमा पैराडाइसो को मिले थे कई अवॉर्ड  

बता दें कि सोशल मीडिया पर जिस इटालियन फिल्म को लेकर छेलो शो पर सवाल उठ रहे हैं उसने कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए है। 1988 में आई सिनेमा पैराडाइसो ने उस साल बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर और पांच बाफ्ता अवॉर्ड जीता था।  

छेलो शो में इन एक्टर्स ने किया काम

छेलो शो के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में भाविन राबरी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। 'छेलो शो' को साल 2021 में पहली बार 'ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल' में दिखाया गया था। अब फिल्म 14 अक्टूबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Chhello Show Controversy: छेलो शो को लेकर हुआ विवाद, FWICE ने कहा- भारतीय फिल्म नहीं, जूरी को रद्द किया जाए

Jawan OTT Rights: शाह रुख खान की 'जवान' ने रिलीज से पहले ही की बंपर कमाई, करोड़ों में बिके ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.