Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan की मां पर चढ़ा Super 30 का खुमार, जुगरफिया गाने पर जिम में किया डांस, देखें Video

    Hrithik Roshan की मां पिंकी रोशन जिम में कसरत करने के बाद डांस करती नजर आ रही हैंl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Tue, 23 Jul 2019 07:20 AM (IST)
    Hrithik Roshan की मां पर चढ़ा Super 30 का खुमार, जुगरफिया गाने पर जिम में किया डांस, देखें Video

    नई दिल्ली जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म सुपर थर्टी (Super 30) का खुमार अब उनकी मां पिंकी रोशन के सिर पर भी चढ़ गया हैl ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन जिम में कसरत करने के बाद सुपर थर्टी के गाने जुगरफिया पर डांस करते हुए नजर आ रही हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर इस बारे में बताया हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Wait for it... #championoflife #supermom #loveyoumama only a mother can express joy like this ❤️

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

    इस गाने पर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन जिम में कसरत करने के बाद डांस करती नजर आ रही हैंl ऋतिक रोशन ने जैसे ही इस वीडियो को अपलोड कियाl यह तेजी से वायरल हो गयाl

    इस पर फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु और मृणाल ठाकुर ने कमेंट भी किया हैl ऋतिक रोशन ने वीडियो को अपलोड करने के बाद लिखा है,’आप इसकी प्रतीक्षा करेंl’ फिल्म सुपर थर्टी बिहार के आनंद कुमार के जीवन पर आधारित हैl जोकि गरीब लेकिन प्रतिभावान बच्चों को आईआईटी जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण करवाने के लिए तैयारी करवाते हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

    इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 90 करोड़ से अधिक का व्यापार कर लिया है और यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में अच्छी चल रही हैl इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा मृणाल ठाकुर, अमित साद, पंकज त्रिपाठी और नंदिश संधू की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया हैl

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने जन्मदिन के मौके पर मांग में लगा रखा था सिंदूर, तस्वीरें हुई वायरल

    इस फिल्म को कई राज्यों ने कर मुक्त भी कर दिया हैंl ताकि इस फिल्म को अधिक से अधिक लोग देखें और जीवन को बदलने और ऊंचा उठाने का संकल्प लेंl जैसा की आनंद कुमार ने किया हैंl