Priyanka Chopra ने जन्मदिन के मौके पर मांग में लगा रखा था सिंदूर, तस्वीरें हुई वायरल
Priyanka Chopra की मियामी से और भी कई तस्वीरें वायरल हुई हैl इनमें वह पति Nick Jonas के संग वाटर स्पोर्ट्स का मजा लेते हुए देखी जा सकती हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में मियामी में अपना जन्मदिन मनायाl इस मौके पर उनके साथ उनके परिवार वाले और दोस्त भी मौजूद थेl प्रियंका चोपड़ा के लिए पति निक जोनास (NIck Jonas) ने एक बहुत ही खास केक बनवाया थाl
प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर वायरल हो रही हैl जिसमें उन्हें केक के पास देखा जा सकता है और उन्होंने मांग में सिंदूर लगा रखा हैl
गौरतलब है कि ऐसा कर प्रियंका चोपड़ा ने इस मौके पर भारतीय संस्कृति का भी दर्शन करवाया हैl साथ ही उन्होंने अपने सिर पर बर्थडे गर्ल वाला बैंड भी पहन रखा हैl प्रियंका चोपड़ा इसमें बहुत खूबसूरत लग रही हैl हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर और वायरल हुई थीl
The Sindoor..❤😭#PriyankaChopra pic.twitter.com/RcGdZaopqE
— Sharvari ♥ (@sharuxxxx) July 19, 2019
जिसमें वह पति निक जोनास और मां मधु चोपड़ा के साथ सिगरेट पीती नजर आ रही थीl जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया और उनपर दोहरा मापदंड रखने का भी आरोप लगाया गया लेकिन अब उनकी एक नई तस्वीर वायरल हो रही हैl जिसमें वह मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैंl
प्रियंका चोपड़ा की मियामी से और भी कई तस्वीरें वायरल हुई हैl इनमें वह पति निक जोनास के संग वाटर स्पोर्ट्स का मजा लेते हुए देखी जा सकती हैंl इन पिक में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीl प्रियंका चोपड़ा निक जोनास के साथ शादी कर अपनी वेडिंग को खूब एन्जॉय कर रही हैंl
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra के सिगरेट कांड के बाद अब मियामी बीच से वाटर स्पोर्ट्स की ये तस्वीरें हुई वायरल
प्रियंका चोपड़ा जल्द फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम की अहम भूमिका हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।