Super 30 देखने के बाद Hrithik Roshan के बच्चों ने 10 में से दिए इतने नंबर, रो पड़ी पूर्व पत्नी Sussanne
Hrithik Roshan ने फिल्म Super 30 में आनंद कुमार की भूमिका निभाई हैl सुपर थर्टी बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर प्रेरित हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने मुंबई में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उनके बच्चों को फिल्म सुपर 30 (Super 30) बहुत पसंद आई हैl
इसके अलावा उनकी पूर्व पत्नी सुजैन (Sussanne) फिल्म देखने के बाद रो पड़ीl
View this post on Instagram
कैसे नहीं होता ३० बच्चा लोग का। कोशिश से सब हो सकता है।#Super30
ऋतिक रोशन ने इस बारे में इंडिया टाइम्स को दिए इंटरव्यू के कहा कि जब उनके बच्चों ने फिल्म मोहनजोदड़ो देखी थीl तब उन्होंने सबसे पहले फिल्म को 6.50 अंक दिए थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया और फिल्म को 5 अंक कर दिएl जबकि सुपर 30 (super 30) को उन्होंने 10 में से 10 नंबर दिए हैंl वहीं रितिक रोशन की फिल्म काबिल (Kaabil) को उन्होंने 10 में से 9 अंक दिए थेl
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, इस मौके पर ऋतिक रोशन ने यह भी बताया कि जब उनकी भूतपूर्व पत्नी सुजैन ने यह फिल्म देखी तो उन्हें इतना पसंद आई कि वह फिल्म देखने के बाद रोने लगीl
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सुपर थर्टी बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर प्रेरित हैl इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई हैl आनंद कुमार बिहार के आईआईटीजेईई में गरीब लेकिन प्रतिभाशाली बच्चों का एडमिशन कराने के लिए उन्हें निशुल्क कोचिंग देते हैंl यह फिल्म इसी विषय पर आधारित थीl जोकि लोगों को पसंद आ रही हैंl
यह भी पढ़ें: Sona Mohapatra ने फिर साधा Anu Malik पर निशाना, #MeToo से जुड़ा हुआ है मामला
इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया हैl वहीं इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी की भी अहम भूमिका हैंl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड रुपए से अधिक का व्यापार कर लिया हैl
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।