Move to Jagran APP

Super 30 देखने के बाद Hrithik Roshan के बच्चों ने 10 में से दिए इतने नंबर, रो पड़ी पूर्व पत्नी Sussanne

Hrithik Roshan ने फिल्म Super 30 में आनंद कुमार की भूमिका निभाई हैl सुपर थर्टी बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर प्रेरित हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 01 Aug 2019 10:26 PM (IST)Updated: Fri, 02 Aug 2019 09:04 AM (IST)
Super 30 देखने के बाद Hrithik Roshan के बच्चों ने 10 में से दिए इतने नंबर, रो पड़ी पूर्व पत्नी Sussanne
Super 30 देखने के बाद Hrithik Roshan के बच्चों ने 10 में से दिए इतने नंबर, रो पड़ी पूर्व पत्नी Sussanne

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने मुंबई में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उनके बच्चों को फिल्म सुपर 30 (Super 30) बहुत पसंद आई हैl

loksabha election banner

इसके अलावा उनकी पूर्व पत्नी सुजैन (Sussanne) फिल्म देखने के बाद रो पड़ीl

 

View this post on Instagram

कैसे नहीं होता ३० बच्चा लोग का। कोशिश से सब हो सकता है।#Super30

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

ऋतिक रोशन ने इस बारे में इंडिया टाइम्स को दिए इंटरव्यू के कहा कि जब उनके बच्चों ने फिल्म मोहनजोदड़ो देखी थीl तब उन्होंने सबसे पहले फिल्म को 6.50 अंक दिए थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया और फिल्म को 5 अंक कर दिएl जबकि सुपर 30 (super 30) को उन्होंने 10 में से 10 नंबर दिए हैंl वहीं रितिक रोशन की फिल्म काबिल (Kaabil) को उन्होंने 10 में से 9 अंक दिए थेl

 

View this post on Instagram

Pranav watched helplessly as his brother allowed his heart to shatter into a million pieces, always believing that if he built it , the children would come! #super30 @mrunalofficial2016 @nandishsandhu

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

इतना ही नहीं, इस मौके पर ऋतिक रोशन ने यह भी बताया कि जब उनकी भूतपूर्व पत्नी सुजैन ने यह फिल्म देखी तो उन्हें इतना पसंद आई कि वह फिल्म देखने के बाद रोने लगीl

 

View this post on Instagram

Sharing a moment out of the scene which is being talked about the most ( not taken permission for this ;) have u guys watched the movie yet ? . . Thank you for all the love guys. . . Enjoy 😉

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

गौरतलब है कि सुपर थर्टी बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर प्रेरित हैl इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई हैl आनंद कुमार बिहार के आईआईटीजेईई में गरीब लेकिन प्रतिभाशाली बच्चों का एडमिशन कराने के लिए उन्हें निशुल्क कोचिंग देते हैंl यह फिल्म इसी विषय पर आधारित थीl जोकि लोगों को पसंद आ रही हैंl 

यह भी पढ़ें: Sona Mohapatra ने फिर साधा Anu Malik पर निशाना, #MeToo से जुड़ा हुआ है मामला

इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया हैl वहीं इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी की भी अहम भूमिका हैंl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड रुपए से अधिक का व्यापार कर लिया हैl

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.