Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sona Mohapatra ने फिर साधा Anu Malik पर निशाना, #MeToo से जुड़ा हुआ है मामला

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 01 Aug 2019 09:18 PM (IST)

    Sona Mohapatra ने Anu Malik के बयान पर निशाना बनाया हैl

    Sona Mohapatra ने फिर साधा Anu Malik पर निशाना, #MeToo से जुड़ा हुआ है मामला

    नई दिल्ली, जेएनएनl गायिका सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) पर एक बार फिर उनके द्वारा महिलाओं पर किए गए यौन उत्पीड़न की याद दिलाई हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर अनु मलिक को ऐसा कर लताड़ लगाई हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनु मलिक पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया थाl

    सोना महापात्रा ने अनु मलिक के उस बयान को निशाना बनाया हैl जिसमें वह कह रहे है कि उनके पास बिना किसी कारण के ही कोई काम नहीं थाl गौरतलब है कि अनु मलिक को रियलिटी शो इंडियन आइडल से यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद हटा दिया गया था लेकिन अब वह दोबारा कमबैक करने जा रहे हैंl

    सोना महापात्रा ने एक ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा अनु मलिक यह कारण है जिनके वजह से आप के पास काम नहीं थाl इसके अलावा उन्होंने गायिका श्वेता पंडित का भी कोट जोड़ दिया हैl जिसमें उन्होंने अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया थाl एक अन्य ट्वीट में सोना महापात्रा ने टीवी चैनल सोनी से अनु मलिक को लेने का कारण पूछाl जबकि उन पर मी टू अभियान के अंतर्गत इतना बड़ा आरोप लगने की याद दिलाईl अनु मलिक पर आरोप लगने के बाद बॉलीवुड में सनसनी मच गई थीl

    यह भी पढ़ें: Disha Patani से नाराज हैं फिल्म प्रोडूसर? सेट पर ऐसे दिखाती है नखरे

    गौरतलब है कि अनु मलिक के वकील और अनु मलिक ने उन पर लगे आरोपों का नकार दिया है और यह उनके चरित्र का हनन भी बताया हैl इसके अलावा अनु मलिक ने उन पर लगे सभी आरोपों पर जांच करने की भी बात कही थीl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप