Move to Jagran APP

Hrithik Roshan बिहार में आई बाढ़ से हैं दुखी, लिखा इमोशनल पोस्ट

Super 30 Actor Hrithik Roshan ने फिल्म में बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की अहम भूमिका निभाई हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 02 Aug 2019 01:08 PM (IST)Updated: Fri, 02 Aug 2019 10:20 PM (IST)
Hrithik Roshan बिहार में आई बाढ़ से हैं दुखी, लिखा इमोशनल पोस्ट
Hrithik Roshan बिहार में आई बाढ़ से हैं दुखी, लिखा इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने सोशल मीडिया पर बिहार में आई बाढ़ आपदा पर दुख जताया हैंl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन हाल ही में फिल्म सुपर 30 में नजर आए थेl इस फिल्म में उन्होंने बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की अहम भूमिका निभाई हैl

loksabha election banner

बिहार में इस समय भीषण बाढ़ आई हुई हैंl इसके चलते वहां जान-माल की क्षति भी हुई हैंl

 

View this post on Instagram

Pranav watched helplessly as his brother allowed his heart to shatter into a million pieces, always believing that if he built it , the children would come! #super30 @mrunalofficial2016 @nandishsandhu

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

ऋतिक रोशन ने बिहार में आई बाढ़ आपदा पर दुख प्रकट करते हुए लिखा, ‘मेरा दिल बिहार वासियों के लिए रो रहा हैंl पूरा राज्य बाढ़ की चपेट में हैं और सभी को इस बात का दुख हैंl मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह बिहार में आई बाढ़ पीड़ितों को इससे निपटने की शक्ति देंl’

 

View this post on Instagram

कैसे नहीं होता ३० बच्चा लोग का। कोशिश से सब हो सकता है।#Super30

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

बिहार में भारी बाढ़ आई हुई हैंl इसका प्रमुख कारण नेपाल में हुई भारी बारिश हैंl अब तक बाढ़ से कुल 130 जानें गई है और कुल 88 लाख 47 हजार लोग प्रभावित हुए हैंl फिल्म सुपर 30 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए हैंl इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा मृणाल ठाकुर, नंदीश संधू और पंकज त्रिपाठी की अहम भूमिका हैंl 

यह भी पढ़ें: Super 30 देखने के बाद Hrithik Roshan के बच्चों ने 10 में से दिए इतने नंबर, रो पड़ी पूर्व पत्नी Sussanne

यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हुई थीl इस फिल्म ने अब तक 130 करोड़ से अधिक का व्यापार बॉक्स ऑफिस पर कर लिया हैंl इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया हैंl इस फिल्म को देश के कई राज्यों में कर मुक्त भी कर दिया गया हैंl सुपर 30 गरीब लेकिन प्रतिभाशाली बच्चों के जीवन को बदलने की कहानी हैंl

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.