Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Deol: बेटों राजवीर-करण के साथ कार राइड पर निकले Gadar 2 के तारा सिंह, तीनों की मस्ती जीत लेगी दिल

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 04:52 PM (IST)

    Sunny Deol With Sons Rajveer-Karan बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के दोनों बेटे राजवीर और करण उनके जिगर का टुकड़ा हैं। सनी अपने बेटों पर खूब प्यार लुटाते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने दोनों बेटों के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आइए आपको दिखाए सनी और उनके दोनों बेटों की फोटो।

    Hero Image
    Suny Deol with their sons Karan Deol and Rajveer Deol. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Sunny Deol With Sons Rajveer-Karan: फिल्मों में एक्शन और रियल लाइफ में शांत स्वभाव के दिखने वाले सनी देओल ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। 'घायल', 'डर', 'इंडियन', 'दामिनी' और 'गदर एक प्रेम कथा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटों के साथ मस्ती करते दिखे सनी देओल

    अपनी मच अवेटेड फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की रिलीज से पहले सनी देओल अपने बेटों के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। वह अपने दोनों बेटों के साथ कार राइड पर गए, जिसकी फोटो खुद सनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

    तस्वीर में सनी अपने दोनों बेटों राजवीर और करण के साथ जीप के फ्रंट साइड पर बैठे दिख रहे हैं। इस दौरान तीनों विंटर आउटफिट और गॉगल्स लगाए हैंडसम लग रहे हैं। इस तस्वीर के साथ सनी ने कैप्शन में लिखा- 'लव टू ऑल।' इस खूबसूरत फ्रेम को देख बॉबी देओल ने ढेर सारी हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है। सनी के चाहने वाले भी उनकी फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

    क्या करते हैं सनी देओल के दोनों बेटे?

    सनी देओल की तरह उनके दोनों बेटे भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। करण देओल (Karan Deol) ने साल 2019 में आई मूवी 'पल पल दिल के पास' से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। हालांकि, ये मूवी कुछ खास नहीं चली थी।

    वहीं, सनी के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'दोनों' से बड़ा ब्रेक मिला है। उनके साथ अपने जमाने की मशहूर अदाकारा पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया (Paloma Thakeria) भी इसी फिल्म से लॉन्च हो रही हैं। हाल ही में, रिलीज हुए रोमांटिक ड्रामा 'दोनों' का टीजर काफी पसंद किया गया था। अभी तक मूवी की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

    सनी देओल की गदर 2

    सनी देओल की 'गदर 2' इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मूवी का धमाकेदार ट्रेलर काफी पसंद किया गया। अपने बेटे को पाकिस्तान से लेने गए सनी देओल एक बार फिर एक्शन मोड में दिखाई देंगे। अमीषा पटेल भी लीड रोल में हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner