Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dono Teaser OUT: सनी देओल के बेटे राजवीर की फिल्म 'दोनों' का टीजर रिलीज, पूनम ढिल्लों की बेटी से लड़ाएंगे इश्क

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 03:12 PM (IST)

    Dono Teaser OUT बॉलीवुड अभिनता सनी देओल के बेटे करण देओल के बाद अब उनके छोटे बेटे राजवीर देओल भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं। राजवीर की डेब्यू फिल्म दोनों है जिसे सूरज बड़जात्या ने प्रोड्यस की है। इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में राजवीर और पलोमा ठकेरिया की रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक दिखी है।

    Hero Image
    Sunny Deol Son Rajveer Deol Movie Dono Teaser Released. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Dono Teaser OUT: धर्मेंद्र के बाद हिंदी सिनेमा में सनी देओल और बॉबी देओल ने तहलका मचाया। फिर सनी देओल के बेटे करण देओल ने इस विरासत को आगे बढ़ाया, लेकिन पिता की तरह किस्मत नहीं चमका सके। अब बारी है सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) की, जो मूवी 'दोनों' (Dono) से इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों का टीजर हुआ रिलीज

    राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'दोनों' की जब से अनाउंसमेंट हुई है, लोग सनी के बेटे राजवीर की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था और अब टीजर सामने आ गया है। 25 जुलाई 2023 को राजवीर देओल की फिल्म 'दोनों' का टीजर रिलीज किया गया है।

    पलोमा के प्यार में दीवाने हुए राजवीर

    टीजर की शुरुआत समंदर किनारे बैठे राजवीर और पलोमा ठकेरिया (Paloma Thakeria) से होती है, जिनकी मुलाकात एक शादी में होती है। राजवीर दूल्हे के दोस्त होते हैं, जबकि पलोमा दुल्हन की फ्रेंड होती हैं। शादी में हुई उनकी मुलाकात प्यार में बदल जाती है। टीजर में राजवीर और पलोमा की केमिस्ट्री मजेदार लग रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

    सनी देओल ने बेटे राजवीर की फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "दो अजनबियों के साथ प्यार की मासूमियत का स्वागत कर रहे हैं, जिनकी मंजिल एक है। जल्द ही सिनेमाघरों में एक नई यात्रा शुरू होगी।"

    दोनों की स्टार कास्ट

    सूरज बड़जात्या के राजश्री प्रोडक्शन में बनी फिल्म का निर्देशन उनके बेटे अविनाश. एस. बड़जात्या ने किया है। बतौर डायरेक्टर 'दोनों' अविनाश की पहली फिल्म है। इस फिल्म से राजवीर देओल ही नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं।

    लाइमलाइट से दूर रहने वाली पलोमा ठकेरिया को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस लव बेस्ड ड्रामा मूवी में देव का किरदार राजवीर और मेघना का रोल पलोमा निभाती दिखेंगी। बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो अभी तक इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। मेकर्स रिलीज डेट की जल्द ही घोषणा करेंगे।