Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहारी भाषा में Sunny Leone ने पूछा हाल-चाल, आपने दिया जवाब? Video Viral

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jun 2019 06:26 PM (IST)

    Sunny Leone अपनी अगली फिल्म कोका-कोला के लिए बिहारी भाषा सीख रही हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहारी भाषा में Sunny Leone ने पूछा हाल-चाल, आपने दिया जवाब? Video Viral

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म अभिनेत्री Sunny Leone ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह बिहारी भाषा बोलने का प्रयत्न करती नजर आ रही हैंl सनी लियोनी को बिहारी भाषा में बोलते हुए सुनना वाकई बहुत क्यूट लग रहा हैंl सनी लियोनी अपनी अगली फिल्म कोका-कोला के लिए बिहारी भाषा सीख रही हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    When you are so much into the character!! 😂 #SunnyLeone #MethodActing #kokaKola #UP #BihariDialect

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

    सनी लियोनी ने बॉलीवुड में अपने सफल एक्टिंग करियर से सभी को चौंका दिया हैंl अब वह जल्द क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्म में काम करती नजर आएंगीl सनी लियोनी जल्द अपनी अगली फिल्म 'Kokokola' में उत्तर प्रदेश और बिहार की भाषा में बात करती नजर आएंगीl वह इस फिल्म के शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश भी आई हुई हैl

    सनी लियोनी की फिल्म हॉरर कॉमेडी जॉनर की हैl इसी फिल्म के लिए उन्होंने अपने बिहारी भाषा के लहजे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैंl इस वीडियो को शेयर करते समय सनी लियोनी ने लिखा है,’जब आप आपकी भूमिका में डूबे हुए होते हैंl’ इसके बाद उन्होंने इस वीडियो को #SunnyLeone #MethodActing #kokaKola #UP #BihariDialect को हैश टैग किया हैंl

    यह भी पढ़ें: Pooja Batra को मिला नया जीवन साथी Nawab Shah, Salman Khan के साथ कर चुके हैं काम

    इस बारे में बताते हुए सनी लियोनी कहती हैं,’जब मेरे काम की बात आती हैl मैं हमेशा नईं चीजें करने और सीखने के लिए तत्पर रहती हूं फिर चाहे वह नई भाषा ही क्यों न हों? काम करते हुए नई चीजें सीखने में मजा भी आता हैंl मैं इन दिनों अपनी भाषाई लहजे पर बहुत मेहनत कर रही हूंl’

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप