Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pooja Batra को मिला नया जीवन साथी Nawab Shah, Salman Khan के साथ कर चुके हैं काम

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jun 2019 08:00 AM (IST)

    Nawab Shah अक्सर Pooja Batra की ऐसी तस्वीरें साझा कर रहे थेl जिसमें पूजा बत्रा का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा होता थाl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Pooja Batra को मिला नया जीवन साथी Nawab Shah, Salman Khan के साथ कर चुके हैं काम

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Pooja Batra को नया जीवन साथी मिल गया हैl ये और कोई नहीं बल्कि फिल्म अभिनेता Nawab Shah हैl नवाब शाह सलमान खान की फिल्म Tiger Zinda Hai में नजर आ चुके हैंl पूजा बत्रा ने नवाब शाह के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी लेकिन नवाब शाह ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पूजा बत्रा की शेयर कर उन्हें रिझाने का प्रयत्न किया हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    ONE .❤️🦋

    A post shared by Nawab Shah (@nawwabshah) on

    कई मौकों पर नवाब शाह पूजा बत्रा की ऐसी तस्वीरें साझा कर रहे थेl जिसमें पूजा बत्रा का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा होता था लेकिन ऐसा पहली बार हुआ हैं कि दोनों एक साथ एक फ्रेम में स्पॉट किए गएl इस फोटो को मात्र एक शब्द का कैप्शन दिया गया था ‘One’l

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Life’s a party when you are with your soulmate

    A post shared by Pooja Batra (@poojabatra) on

    नवाब शाह पूजा बत्रा के कई फोटो और वीडियो पर इसके पहले लाइक और कमेंट कर चुके हैंl ईद पर नवाब शाह ने लिखा था,’मुझे 46 वर्ष लग गए अपनी आत्मा को मनाने के लिए, और फिर मेरी जान आईl मेरी जान को ईद मुबारक, सभी को ईद मुबारकl’

    यह भी पढ़ें: Fake News Alert: Aamir Khan की Niece Zayn Khan को Sambit Patra की बेटी बताकर की गई गलत बात

    वही इस मौके पर पूजा बत्रा ने लिखा है,’जब आप अपने प्यार के साथ होते हो लाइफ पार्टी लगती हैंl पूजा बत्रा पिछली बार फिल्म 'ABCD 2'में नजर आई थीl पूजा बत्रा की शादी पहले Dr Sonu S. Ahluwalia से हुई थी लेकिन 2011 में दोनों ने तलाक ले लियाl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप