Pooja Batra को मिला नया जीवन साथी Nawab Shah, Salman Khan के साथ कर चुके हैं काम
Nawab Shah अक्सर Pooja Batra की ऐसी तस्वीरें साझा कर रहे थेl जिसमें पूजा बत्रा का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा होता थाl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Pooja Batra को नया जीवन साथी मिल गया हैl ये और कोई नहीं बल्कि फिल्म अभिनेता Nawab Shah हैl नवाब शाह सलमान खान की फिल्म Tiger Zinda Hai में नजर आ चुके हैंl पूजा बत्रा ने नवाब शाह के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी लेकिन नवाब शाह ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पूजा बत्रा की शेयर कर उन्हें रिझाने का प्रयत्न किया हैंl
View this post on Instagram
कई मौकों पर नवाब शाह पूजा बत्रा की ऐसी तस्वीरें साझा कर रहे थेl जिसमें पूजा बत्रा का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा होता था लेकिन ऐसा पहली बार हुआ हैं कि दोनों एक साथ एक फ्रेम में स्पॉट किए गएl इस फोटो को मात्र एक शब्द का कैप्शन दिया गया था ‘One’l
View this post on Instagram
नवाब शाह पूजा बत्रा के कई फोटो और वीडियो पर इसके पहले लाइक और कमेंट कर चुके हैंl ईद पर नवाब शाह ने लिखा था,’मुझे 46 वर्ष लग गए अपनी आत्मा को मनाने के लिए, और फिर मेरी जान आईl मेरी जान को ईद मुबारक, सभी को ईद मुबारकl’
यह भी पढ़ें: Fake News Alert: Aamir Khan की Niece Zayn Khan को Sambit Patra की बेटी बताकर की गई गलत बात
वही इस मौके पर पूजा बत्रा ने लिखा है,’जब आप अपने प्यार के साथ होते हो लाइफ पार्टी लगती हैंl पूजा बत्रा पिछली बार फिल्म 'ABCD 2'में नजर आई थीl पूजा बत्रा की शादी पहले Dr Sonu S. Ahluwalia से हुई थी लेकिन 2011 में दोनों ने तलाक ले लियाl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।