Fake News Alert: Aamir Khan की भतीजी Zayn Khan को Sambit Patra की बेटी बताकर की गई गलत बात
इस फोटो में 3 लड़कियां स्विम सूट पहन बीच पर मस्ती करती नजर आ रही हैl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता Aamir Khan की भतीजी Zayn Khan की फोटो को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा की बेटी बताकर उसे जमकर कोसा जा रहा हैंl इस फोटो में 3 लड़कियां स्विम सूट पहन बीच पर मस्ती करती नजर आ रही हैl इसी में एक लड़की के चेहरे को लाल घेरे में दिखा यह दावा किया जा रहा था कि यह लड़की बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा की बेटी हैंl
इस फोटो को कैप्शन दिया गया था,’बुर्के का विरोध करने वाले और टीवी न्यूज़ पर बैठकर झूठ बोलनेवाले संबित पात्रा की बेटीl' यह दावा सरासर गलत हैंl जिस लड़की को संबित पात्रा की बेटी बताया जा रहा हैl वह दरअसल फिल्म अभिनेता आमिर खान की भतीजी जैन खान हैl
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इस पोस्ट को फेसबुक पेज 'अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस, रतलाम' ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे अब तक 6000 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका हैl इसके अलावा लोग इसे इंस्टाग्राम पर भी शेयर का रहे हैंl
View this post on Instagram
बुर्खे का विरोध करने वाले और टीवी चैनलों पर बैठ कर झूठ बोलने वाले संबित पात्रा की बेटी
वायरल हुई इस फोटो को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि ये फोटो आमिर खान की बेटी Ira Khan के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैl इरा ने इसी वर्ष 28 जनवरी को इस वायरल तस्वीर समेत एक और इमेज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीl ज्ञात हो कि ये तस्वीरें गोवा की है और इरा ने एक फोटो को जैन खान को टैग भी किया हैl
यह भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2019: Pakistan को हराने के बाद Virat Kohli को गिफ्ट देने लंदन पहुंची Anushka Sharma
जैन खान फिल्म निर्माता मंसूर खान की बेटी है और मंसूर खान आमिर खान के रिश्तेदार है, जिन्होंने आमिर को लेकर कयामत से कयामत तक फिल्म बनाई थीl
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।