Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन ने अपने टीम मेंबर के हाथ पर चिपकाया जोंक, यहां देखें ये दिल दहला देने वाला VIDEO

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 08 Aug 2021 10:06 AM (IST)

    वीडियो में सनी लियोन अपनी टीम के मेंबर के हाथ पर जोंक चिपकाती नजर आ रही है। जंगल से सनी ने अपनी टीम के साथ एक जोंक को पकड़ा और उसे वापस घास में छोड़ दिया है। सनी लियोन का ये वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।

    Hero Image
    Image Source: Sunny Leone Insta Video Screen Grab

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी हिट हैं। सनी इंस्टाग्राम पर अपनी टीम के साथ मस्ती मजाक वाले वीडियो शेयर करती रहती हैं। वीडियो में अक्सर सनी के टीम मेंबर उनपर शरारत करते हुए या उनकी किसी शरारत का शिकार होते हुए नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही एक अंदाज उनके लेटेस्ट वीडियो में भी देखा जा सकता है, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सनी लियोन अपनी टीम के मेंबर के हाथ पर जोंक चिपकाती नजर आ रही है। जंगल से सनी ने अपनी टीम के साथ एक जोंक को पकड़ा और उसे वापस घास में छोड़ दिया है। सनी लियोन का ये वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।

    वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी ने कैसे चिमटी के साथ हाथ में जोंक पकड़ा हुआ है। दिल दहला देने वाले इस वीडियो में सनी को पहले अपनी टीम के सदस्य रजनी के हाथ पर जोंक चिपका रही हैं। हालांकि रजनी अपना हाथ खींच लेती हैं और इस चैलेंज को हार जाती हैं। सनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

    बाद में, टीम का एक अन्य सदस्य अपना हाथ आगे रखता है और सनी जोंक उसके हाथ पर गिरा देता है। सभी डरे हुए है और साथ ही सनी लियोनी भी चिल्लाती हैं क्योंकि जोंक उनकी टीम के सदस्यों के हाथ पर अचानक गिर जाता है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

    वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'शीरो' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है। जिसे 4 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा सनी जल्द ही विक्रम भट्ट की एक्शन वेब सीरीज 'अनामिका' में भी नजर आने वाली हैं। साथ ही वो हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला', 'रंगीला' और 'वीरमादेवी' में दिखाई देंगी।