Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देवर' Sunny Kaushal ने 'परजाई' Katrina Kaif और 'पाजी' Vicky यूं को दी एनिवर्सरी की बधाई, लिखा क्यूट नोट

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 09:37 PM (IST)

    Katrina Kaif-Vicky Kaushal Marriage Anniversary आज कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की दूसरी सालगिरह है। विक्की के भाई सनी कौशल ने इस मौके पर अपने पाजी और परजाई को मैरिज एनिवर्सरी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। शादी की अनदेखी फोटो शेयर करते हुए सनी ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा नोट लिखा है। देखिए अभिनेता का पोस्ट।

    Hero Image
    सनी कौशल ने विक्की और कटरीना को दी मैरिज एनिवर्सरी की बधाई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क , नई दिल्ली। Katrina Kaif-Vicky Kaushal Marriage Anniversary: बी-टाउन के लविंग कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल को आज एक-दूसरे का ऑफिशियली हाथ थाम दो साल हो गए। कपल ने 9 दिसंबर 2021 को अपनी सीक्रेट डेटिंग लाइफ को शादी में बदल दिया था। राजस्थान के शाही महल में दोनों ने सात फेरे लिए थे। शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर विक्की कौशल के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने दोनों के लिए एक प्यारा पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी कौशल ने अपनी परजाई कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और पाजी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को शादी की सालगिरह की बधाई दी है। सनी ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है। सनी अपनी भाभी कटरीना के बेहद करीब हैं और वह हमेशा अपने पोस्ट से ये जाहिर करते हैं। उनका हालिया पोस्ट भी उनके और कटरीना के देवर-भाभी बॉन्ड को जाहिर कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- Katrina Kaif-Vicky Kaushal Love Story: इत्तेफाक से करीब आए थे विक्की-कटरीना, फिल्मी है प्यार की दास्तां

    कटरीना और विक्की के लिए सनी कौशल ने किया पोस्ट

    शादी की दूसरी सालगिरह पर सनी कौशल ने भाई विक्की कौशल और भाभी कटरीना कैफ को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। सनी ने दोनों की शादी की थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें कपल डांस करता हुआ नजर आ रहा है। तस्वीर के साथ सनी ने कैप्शन में लिखा, "पाजी और परजाई को हैप्पी 2। भगवान करे आप ऐसे ही एक-दूसरे की धुन पर नाचते रहें। आप दोनों से बहुत प्यार करता हूं।" सनी ने दोनों को टैग भी किया है।

    Katrina-Vicky

    विक्की कौशल ने पांच साल बड़ी अभिनेत्री कटरीना कैफ से राजस्थान में धूमधाम से शादी रचाई थी। शादी से पहले कपल ने एक-दूसरे को सीक्रेटली डेट किया था। आज शादी के दो साल पूरे होने पर विक्की ने अपनी पत्नी कटरीना का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फ्लाइट में हाथ से फाइट करती दिख रही हैं। विक्की ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "लाइफ और फ्लाइट में फुल मनोरंजन है। लव यू ब्यूटीफुल, इसे जारी रखें।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

    यह भी पढ़ें- Katrina Kaif के इस गाने पर डांस कर विक्की कौशल ने जीता था सासू मां का दिल, लास्ट मिनट पर लिया ये फैसला