फिल्मों-सीरियल से नहीं छूटा इन सितारों का मोह, स्मृति ईरानी से पहले राजनीति में जाकर लौटे वापस
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) इन दिनों क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके जरिए उन्होंने टीवी पर वापसी की है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब फिल्मी सितारों ने राजनीति में सक्रिय होने के बाद फिल्मों और टीवी शोज में वापसी की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्मृति ईरानी इन दिनों अपने हिट सीरियल में वापसी करने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसका नाम 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' है। टीवी पर एक बार फिर से यह हिट शो शुरू होगा और एक्ट्रेस तुलसी के रोल में नजर आएंगी। राजनीति में सक्रिय होने के बीच अब वह पॉपुलर सीरियल के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं कि उनसे पहले किन-किन सितारों ने राजनीति में जाने के बाद फिल्मों और टीवी शोज में वापसी की।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। बिग बी का नाम भी उन सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्होंने चुनाव लड़ा है। अमिताभ ने एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ा। खास बात है कि उन्हें इसमें जीत भी मिली, लेकिन उनके ऊपर एक घोटाले के आरोप लगे। इसके बाद अभिनेता ने इस्तीफा दे दिया और राजनीति में दोबारा एंट्री ना करने की कसम खाई।
सनी देओल (Sunny Deol)
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं की लिस्ट में सनी देओल का नाम जरूर शामिल किया जाता है। उन्होंने 63 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा। बता दें कि इन दिनों वह बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इससे पहले उनकी जाट फिल्म इसी साल रिलीज हुई। राजनीतिक सफर की बात करें, तो उन्होंने साल 2019 में लोकसभा चुनाव में भारी अंतर से पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव जीता। हालांकि, एक्टिंग के प्रति उनका प्यार अभी भी बना हुआ है और वह एक के बाद एख फिल्मों पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Smriti Irani ने राजनीति से एक्टिंग में लिया यूटर्न, 25 साल बाद कमबैक पर बोलीं- 'पार्ट टाइम एक्ट्रेस'
परेश रावल (Paresh Rawal)
दिग्गज एक्टर परेश रावल फिल्मों में अपने किरदारों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टिंग ही नहीं, राजनीति से भी उनका नाता रहा है। इन दिनों वह अहमदाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। हालांकि, फिर भी वह एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय रहते हैं।
रवि किशन
भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करने वाले रवि किशन भी मोदी सरकार में मंत्री हैं। साथ ही, वह एक्टिंग में भी सक्रिय रहते हैं।
गोविंदा (Govinda)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा भी चुनाव लड़ चुके हैं। फिल्मी दुनिया में अक्सर उनकी मूवीज का जिक्र चलता है। बात राजनीति की करें, तो उन्होंने साल 2004 में मुंबई उत्तर सीट से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करवाई और इसके साथ ही उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।