Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 साल बाद Shah Rukh Khan से 'दुश्मनी' खत्म करने पर बोले Sunny Deol- 'तब हम जवान थे तो...'

    Updated: Sun, 31 Dec 2023 05:59 PM (IST)

    हाल ही में अभिनेता सनी देओल ने शाह रुख खान के साथ 16 साल बाद लड़ाई खत्म करने को लेकर बात की है। फिल्म डर के सेट पर शाह रुख और सनी के बीच अनबन हो गई थी। गदर 2 की सक्सेस पार्टी में 16 साल बाद शाह रुख और सनी देओल ने गले मिलकर अपनी दुश्मनी भुला दी थी।

    Hero Image
    शाह रुख खान संग लड़ाई पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और सनी देओल (Sunny Deol) का झगड़ा किसी से छुपा नहीं है। 16 साल दोनों के बीच अनबन रही और उन्होंने साथ में 'डर' के बाद कोई फिल्म नहीं की। 'गदर 2' की सक्सेस के बाद शाह रुख और सनी के बीच सुलह हुई और फिर दोनों अच्छे दोस्त बन गए। हाल ही में, सनी देओल ने शाह रुख संग लड़ाई खत्म करने पर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख संग लड़ाई खत्म करने पर क्या बोले सनी देओल

    सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' साल 2023 की सुपरहिट फिल्म रही। फिल्म की सक्सेस के बाद सनी देओल ने एक शानदार पार्टी रखी थी, जिसमें शाह रुख खान की मौजूदगी सरप्राइजिंग रही। दोनों गले मिलकर पैपराजी को पोज देते हुए भी नजर आए थे। एक हालिया इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि वह शाह रुख से लड़ाई खत्म करके खुश और संतुष्ट हैं। हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में सनी ने कहा-

    हर कोई अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गया है और मानसिक रूप से खुशी हैं। उनके पास जो है, वो उससे सिक्योर हैं। जब वे छोटे थे, तो ऐसे नहीं थे। अब हर कोई खुश और संतुष्ट है। हम में से हर कोई यह जानता है कि हमने क्या गलत किया है और क्या सही। समय अपने आप सब सही कर देता है। इसे वहीं छोड़ देना सबसे बेहतर है। मैं बहुत खुश था कि हर कोई मेरी पार्टी में आया।

    यह भी पढ़ें- Sunny Deol को रास नहीं आई Animal! बोले- 'कुछ चीजें पसंद नहीं', भाई Bobby Deol को लेकर कही ये बड़ी बात

    क्यों हुआ था शाह रुख और सनी देओल का झगड़ा?

    शाह रुख और सनी देओल के बीच झगड़ा यश राज चोपड़ा की फिल्म 'डर' के सेट पर हुआ था। फिल्म में हीरो का किरदार निभाने के बावजूद लोगों ने सनी से ज्यादा विलेन बने शाह रुख को पसंद किया था। जिस तरह फिल्म में सनी को दिखाया गया था, वह उससे नाराज हो गए थे। फिल्म रिलीज के बाद 16 सालों तक दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की थी।

    यह भी पढ़ें- 30 Years of Darr: इस 'डर' की वजह से आमिर खान ने छोड़ी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, पढ़ें- कैसे हुई शाह रुख की एंट्री?

    comedy show banner
    comedy show banner