Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पापा Sunny Deol के सामने बोले Karan Deol- तारीख़ पे तारीख़, बड़े पर्दे से पहले यहां देखिए धांसू एक्टिंग

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 27 Aug 2019 04:06 PM (IST)

    Karan Deol Mimics Father Sunny Deol पल पल दिल के पास 20 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। यह एक रोमांटिक फ़िल्म है। सनी ने फ़िल्म का निर्देशन ख़ुद किया है।

    पापा Sunny Deol के सामने बोले Karan Deol- तारीख़ पे तारीख़, बड़े पर्दे से पहले यहां देखिए धांसू एक्टिंग

    नई दिल्ली, जेएनएन। सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं और इन दिनों अपने पापा सनी देओल के साथ फ़िल्म के प्रमोशंस में जुटे हुए हैं। सनी, करण को लेकर छोटे पर्दे के रिएलिटी शोज़ में भाग ले रहे हैं, जो इन दिनों फ़िल्मों के प्रमोशंस का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने वाले वीकेंड में सनी पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas) की लीड स्टार कास्ट यानि करण और सहर बाम्बा (Sahher Bambba) के साथ डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस में दिखाई देंगे। इस शो को ग्लैम डॉल करीना कपूर खा़न जज करती हैं। ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें करण और सनी मस्ती करते दिख रहे हैं। प्रोमो में सनी की आवाज़ सुनाई देती है- हमारे पापा ने हमें लांच किया। अब वक़्त आ गया है मेरे बेटे का।

    करण सनी की फ़िल्म दामिनी का मशहूर डायलॉग तारीख़ पे तारीख़ बोलते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि वो इसे थोड़ा इम्प्रोवाइज़ कर कहते हैं- तारीख़ पे तारीख़... पल पल दिल के पास आने वाला है, प्लीज़ गो वॉच। करण की इस डायलॉग डिलीवरी को देख सनी थम्स अप करते हैं।

    यह भी पढ़ें: पल पल दिल के पास का टाइटल ट्रैक आउट, रोमांस की बारिश में भीगे करण और सहर

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Though the rainy season is on, it's gonna be SUNNY 🌞 on #DanceIndiaDance this weekend 🙌🏻 Tune in to #ZeeTV on Sat-Sun at 8 pm to watch the #Bachpan Special of India's biggest dance battle. #DanceKaJungistaan #BattleOfTheChampions #Raftaar #Bosco #KareenaKapoorKhan #SunnyDeol #SouthKeThalaivas @raftaarmusic @boscomartis @therealkareenakapoor @karanwahi @iamsunnydeol @zeetvdid @salsasneha

    A post shared by ZEE TV (@zeetv) on

    पल पल दिल के पास 20 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। यह एक रोमांटिक फ़िल्म है। सनी ने फ़िल्म का निर्देशन ख़ुद किया है।  सनी देओल का यह तीसरा डायरेक्शन है। उन्होंने यह दिल्लगी फ़िल्म से डायरेक्टोरियल पारी शुरू की थी। इसके बाद घायल वंस अगेन डायरेक्ट की और अब पल पल दिल के पास।

    इस फ़िल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई है। देओल परिवार में करण के डेब्यू को लेकर काफ़ी उत्सुकता है। बॉबी देओल के बाद अब करण बॉलीवुड में पारी शुरू कर रहे हैं।