Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pal Pal Dil Ke Paas Title Track Out: रोमांस की बारिश में भीगे Karan Deol और Sahher Bambba

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 27 Aug 2019 12:25 PM (IST)

    Pal Pal Dil Ke Paas Title Track Out ख़ुद करण ने अपनी फ़िल्म का टाइटल ट्रैक शेयर करते हुए लिखा- जब भी मैं इस गाने को सुनता हूं मेरी धड़कन तेज़ हो जाती है।

    Pal Pal Dil Ke Paas Title Track Out: रोमांस की बारिश में भीगे Karan Deol और Sahher Bambba

    नई दिल्ली, जेएनएन। सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) की डेब्यू फ़िल्म पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas) का शीर्षक गीत रिलीज़ कर दिया गया है, जो रोमांटिक है। गाने को अरिजीत सिंह और परम्परा ठाकुर ने आवाज़ दी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल ने गाने को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा है- जिस पल की आपको बेताबी थी, वो आ गया है। पल पल दिल के पास का टाइटल ट्रैक यह रहा। पल पल दिल के पास को सनी देओल ने ख़ुद निर्देशित और प्रोड्यूस  किया है। बेटे को बॉलीवुड में लांच करने के लिए सनी ने रोमांटिक फ़िल्म को चुना है। करण के साथ सहर बाम्बा भी पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर रही हैं। 

    'पल पल दिल के पास' टाइटल धर्मेंद्र की हिट फ़िल्म ब्लैकमेल के गाने से लिया गया है, जो धर्मेंद्र और राखी पर फ़िल्माया गया था। पल पल दिल के पास पूरे देओल परिवार के लिए अहम फ़िल्म है, क्योंकि देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी इस फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। ख़ुद सनी ने फ़िल्म के निर्देशन की कमान अपने हाथ में ली। करण ने फ़िल्म में एक्टिंग से पहले सनी देओल के साथ होम प्रोडक्शन फ़िल्म्स में बतौर सहायक काम किया था। ख़ुद करण ने अपनी फ़िल्म का टाइटल ट्रैक शेयर करते हुए लिखा- जब भी मैं इस गाने को सुनता हूं, मेरी धड़कन तेज़ हो जाती है। आप की भी होगी।

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Every time I hear it, my heart skips a beat! Yours will too. ❤ Presenting the title track of #PalPalDilKePaas. Song out now. Full song link in bio @sahherbambba @aapkadharam @iamsunnydeol @zeestudiosofficial #SunnySoundsPrivateLtd @zeemusiccompany @arijitsingh @paramparathakurofficial @sachetparamparaofficial @musicbyrr @siddharthgarima #PalPalDilKePaasTitleTrack

    A post shared by Karan Deol (@imkarandeol) on

    पल पल दिल के पास 20 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। पहले यह फ़िल्म जुलाई में रिलीज़ होने वाली थी। देओल परिवार से होने के कारण करण के डेब्यू पर सभी की नज़रें टिकी हैं।