Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक विवाद के बीच 'Lahore 1947' में बदलाव की तैयारी? Sunny Deol की फिल्म पर बैठक

    Updated: Thu, 15 May 2025 12:13 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते फिल्मों पर असर दिख रहा है। सनी देओल की लाहौर 1947 (Sunny Deol Film Meeting) और काजोल की सरजमीं में बदलाव की तैयारी है। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिल्मकार यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी दृश्य असंवेदनशील न हो जिससे मूवी रिलीज में कोई भी दिक्कत आए।

    Hero Image
    सनी देओल की 1947 में होंगे बदलाव/ फोटो- Instagram

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान और POK में मौजूद तकरीबन 9 पाकिस्तानी अड्डों को खत्म कर पहलगाम में हुए हमले का करारा जवाब दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ शुरू हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' मिशन की सफलता के बाद एक तरफ जहां इस फिल्म के टाइटल को रजिस्टर करवाने को लेकर 30 प्रोडक्शन कंपनियों में होड़ लगी है, वहीं दूसरी तरफ  अब पाकिस्तान और इंडिया के बीच टेंशन के इस टाइम में सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 के मेकर्स इस मूवी को विवादों से बचाने की कोशिश में लग गए हैं। इसमें सिर्फ सनी देओल की ही नहीं, बल्कि काजोल की 'सरजमीं' भी शामिल है। 

    लाहौर 1947 में हो सकते हैं बड़े बदलाव

    'बॉर्डर' से लेकर मां तुझे सलाम और गदर जैसी कई देशभक्ति फिल्मों में नजर आ चुके सनी देओल जल्द ही आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर का असर भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर बन रही कुछ फिल्मों पर भी दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें: 'कोई सुई चुभो देता', किस बात से Jaat एक्टर Sunny Deol को होने लगती है घबराहट? कहा- 'आज के जमाने में अगर...'

    मुंबई के जागरण संवाददाता की एक खबर के मुताबिक, सनी देओल और प्रिटी जिंटा अभिनीत फिल्म लाहौर 1947 की टीम के बीच बैठक शुरू हो गई है। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान राजकुमार संतोषी ने संभाली है, जो इससे पहले सनी के साथ दामिनी, घायल, घातक जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

    lahore 1947-sunny deol

    Photo Credit- Instagram

    काजोल-इब्राहिम की सरजमीं को लेकर भी बैठक शुरू

    इस कड़ी में काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान अभिनीत फिल्म सरजमीं के निर्माताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में पाकिस्तान का भी उल्लेख है। फिल्म को 30 मई को प्रदर्शित किए जाने की योजना है। इससे पहले फिल्म के कुछ हिस्सों को फिर से डबिंग किया जा रहा है। दोनों ही फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

    Photo Credit- Instagram

    सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी लाहौर 1947? 

    आमिर खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही लाहौर 1947 में सनी देओल के अलावा प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, अली फजल मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, वहीं सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) एक्टर फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं। 

    फिल्म की शूटिंग फरवरी 2024 में शुरू हुई थी और अगस्त में पूरी हुई थी। पहले लाहौर 1947 को मेकर्स 26 जनवरी को रिलीज करना चाहते थे, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन का कुछ काम अटकने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अब ये मूवी जून 2025 में रिलीज होगी, लेकिन अभी तक इसकी फाइनल डेट नहीं आई है। 

    यह भी पढ़ें: पैसों की तंगी के कारण अटक गई Sunny Deol की ये दो फिल्में, एक की तो 80 परसेंट शूटिंग कर चुके हैं गदर 2 एक्टर