Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: 'डेट फाइनल हो जाए तो मुझे भी बताना', शादी की खबरों पर बोले सुनील शेट्टी

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 01:24 PM (IST)

    Athiya Shetty-KL Rahul Wedding अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी को लेकर हर रोज एक नई खबर सामने आ रही है। अब हाल ही में एक्ट्रेस के पिता सुनील शेट्टी ने जनवरी 2023 में अथिया-केएल राहुल की शादी की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    Suniel Shetty Reacts on Athiya Shetty and Cricketer K L Rahul Wedding Date. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चे हैं। पिछले काफी समय से दोनों की शादी को लेकर अलग-अलग तारीख सामने आ रही है। पिछले दिनों ये खबर आई थी कि सुनील शेट्टी की लाडली अथिया और केएल राहुल साल 2023 जनवरी में एक-दूजे संग सात फेरे लेंगे। दोनों का परिवार उनकी शादी की पूरी जोरो-शोरो से तैयारी कर रहा है। हालांकि कई बारअथिया की शादी की खबरों का खंडन कर चुके 'धड़कन' एक्टर ने एक बार फिर से उनकी और केएल राहुल की शादी को लेकर सफाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील शेट्टी ने जनवरी में बेटी की शादी को लेकर कही ऐसी बात

    सुनील शेट्टी ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में अथिया और केएल राहुल के वेडिंग डेट को लेकर उड़ रहे रयूमर्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने सभी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, 'मुझे भी बताना जब आपको उनकी कंफर्म डेट पता लग जाए, तो मैं भी शादी अटेंड करूंगा'। दरअसल कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अथिया और केएल राहुल की शादी को लेकर ये खबर आई थी कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी साउथ इंडियन रीति रिवाजों से होगी। यहां तक कि दोनों की हल्दी से लेकर मेहंदी और संगीत तक की जानकारी सामने आई थी। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों की शादी के सभी फंक्शन 21 से 23 तारीख के बीच सुनील शेट्टी के खंडाला हाउस में होंगे।

    केएल राहुल ने शादी के फंक्शन के लिए ली छुट्टी

    रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया शेट्टी और केएल राहुल दोनों का ही परिवार उनकी शादी के लिए काफी एक्साइटेड है और कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल ने जनवरी के लिए पर्सनल लीव के लिए एक एप्लीकेशन डाली थी, जो बीसीसीआई द्वारा अप्रूव कर भी दी गई थी। हालांकि पिता सुनील शेट्टी द्वारा दिए गए इस बयान के बाद ये तो कंफर्म है कि ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है, लेकिन दोनों की शादी कब और किस तारीख को होगी परिवार की तरफ से इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने तीन साल पहले एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के द्वारा हुई । उसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और दोनों के बीच प्यार हो गया। जब केएल राहुल इंग्लैण्ड दौरे पर गए थे तो उस समय अथिया शेट्टी भी उनके साथ ही थीं। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूजे से अपने प्यार का इजहार करने से नहीं कतराते।

    यह भी पढ़ें: Athiya KL Rahul Date: इस दिन केएल राहुल की दुल्हनिया बनेंगी अथिया शेट्टी, सामने आई वेडिंग डेट

    यह भी पढ़ें: Athiya Shetty and KL Rahul:क्या जनवरी में शादी कर रहे हैं अथिया शेट्टी और केएल राहुल, फैन ने ट्विटर पर दी बधाई