Suniel Shetty Injured: 63 साल के सुनील शेट्टी को सेट पर लगी चोट, सोशल मीडिया पर दिया हेल्थ अपडेट
90 के दशक अभिनेताओं में से एक सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को भला कौन नहीं जानता। अगर आप भी उनके फैन हैं तो ये खबर आपकी चिंता को बढ़ा सकती है। शूटिंग ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार रहते हैं। 90 के दशक में इंडस्ट्री में जहां एक तरफ सलमान खान, शाह रुख खान और आमिर खान की तूती बोल रही थी, तो उस दौर में उन्होंने बतौर दमदार एक्टर अपनी जगह बनाई। लेकिन इस वक्त उनको लेकर एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है।
दरअसल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग करते वक्त सेट पर सुनील शेट्टी घायल हो गए हैं और उनको पसलियों में चोट लग गई है। आइए इस मामले को लेकर सुनील ने सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट देते हुए लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।
घायल हुए सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो के तौर पर शुरुआत की थी और अब 63 साल की उम्र में भी वह अपनी इस पहचान को बरकरार रखना चाहते हैं। हाल ही में वह अपनी कमिंग वेब सीरीज हंटर के सीजन 2 की शूटिंग कर रहे थे और एक्शन सीक्वेंस को सेट करते वक्त उनके साथ बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें वह घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- Throwback Thursday: Suniel Shetty की शादी में शामिल हुआ था सिर्फ एक एक्टर, बुरे वक्त में मसीहा बने थे 'अन्ना'
.jpg)
सुनील को पसलियों में चोट लगी है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है और लिखा है-

फिलहाल मैं ठीक हूं, बस मामूली सी चोट लगी है, कुछ ज्यादा सीरियस नहीं है। इसके बाद मैं अगले शूट के लिए तैयार हूं। आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।
इस तरह से सुनील शेट्टी ने हेल्थ अपडेट देते हुए फैंस की चिंता को दूर किया है। बता दें कि उनकी इंजरी को लेकर ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि उनको गंभीर चोट लगी है। जिनका खंडन खुद अभिनेता ने इस पोस्ट के जरिए कर दिया है।
सुनील शेट्टी का वर्कफ्रंट
वेब सीरीज हंटर के जरिए सुनील शेट्टी ने ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाया था। अब अमेजन मिनी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आने वाला है, जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है। इसके अलावा सुनील मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) में भी नजर आएंगे। जिसका प्रोमो पहले ही सामने आ गया था। वैसे तो ये मूवी इसी साल के अंत में रिलीज होने थी, लेकिन इसे अब आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।