Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सी-सेक्शन डिलीवरी को आरामदायक बताकर बुरे फंसे Sniel Shetty, बेटी की तारीफ करना ही पड़ा भारी

    Updated: Sat, 17 May 2025 08:25 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अपनी बेटी अथिया शेट्टी की डिलीवरी को लेकर दिए बयान के कारण चर्चा में हैं। एक्टर ने अथिया की नॉर्मल डिलीवरी के फैसले की सराहना की। वहीं उन्होंने सी-सेक्शन डिलीवरी को आरामदायक बताया है। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि एक्टर के बयान पर बवाल क्यों खड़ा हुआ है।

    Hero Image
    सुनील शेट्टी ने अथिया शेट्टी की सराहना की (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। मार्च महीने में अभिनेता की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया। नातिन के आने की खुशी में सुनील शेट्टी ने भी उस समय प्यारा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद भी एक्टर लगातार अपने नाना बनने के अनुभव के बारे में बात कर चुके हैं। अब उन्होंने अपनी बेटी के नॉर्मल डिलीवरी करवाने के फैसले की सराहना की। आइए जानते हैं कि सी-सेक्शन और नॉर्मल डिलीवरी को लेकर सुनील शेट्टी का क्या मानना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    के एल राहुल और अथिया शेट्टी 24 मार्च को नन्ही परी के माता-पिता बने। इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने खुलासा किया कि उनकी बेटी का नाम इवारा है। फैंस एक्ट्रेस की बेटी की झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज उन्होंने एक पोस्ट जरूर शेयर किया, लेकिन उसमें उनकी बेटी का चेहरा नजर नहीं आया। खैर, सबसे ज्यादा चर्चा सुनील शेट्टी के बयान की चल रही है, जो उन्होंने अथिया की डिलीवरी को लेकर दिया है। यूजर्स ने इसके लिए एक्टर की ट्रोलिंग भी सोशल मीडिया पर की है।

    अथिया की डिलीवरी पर क्या बोल गए सुनील शेट्टी?

    बॉलीवुड में अन्ना के नाम से मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी ने अथिया शेट्टी के मां बनने के समय को याद किया। न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि अथिया ने सिजेरियन सेक्शन की जगह नॉर्मल डिलीवरी करवाई। ऐसे समय में जहां पूरी दुनिया सी-सेक्शन को आरामदायक मानती है। लेकिन अथिया ने ऐसा ना करके नॉर्मल डिलीवरी को प्राथमिकता दी।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- हिट मूवी देने के बाद भी Suniel Shetty को बोला गया- 'इडली-वड़ा बेचना चाहिए', एक्टर ने कहा- 'वो मेरा सहारा...'

    सुनील शेट्टी ने अस्पातल का माहौल याद करते हुए कहा, मुझे वो पल आज भी याद है, जब नर्स और बच्चों के स्पेशल डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि यह अविश्वसनीय है, जिस तरह उन्होंने प्रक्रिया को पूरा किया। पिता होने के नाते मुझे इस बात ने प्रभावित किया कि वो दिल से कितनी ज्यादा मजबूत है।

    Photo Credit- Instagram

    सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए एक्टर 

    अथिया शेट्टी पर दिए बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर सुनील शेट्टी आ गए हैं। लोगों को एक्टर की सी-सेक्शन डिलीवरी को आरामदायक बताने की बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। एक यूजर ने लिखा, आप आदमी है इसलिए ऐसा कह सकते हैं। इसके अलावा, ज्यादातर सभी को उनकी टिप्पणी सही नहीं लगी।

    ये भी पढ़ें- शॉकिंग! Hera Pheri 3 से आउट हुए 'बाबूराव', Paresh Rawal ने इस वजह से छोड़ी बड़ी फिल्म