Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों Sunny Deol के साथ काम कर पछताया था ये प्रोड्यूसर? कहा- मेरे लिए बुरे सपने जैसा था

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:27 PM (IST)

    फिल्म निर्माता सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने सनी देओल के साथ काम करने के अपने अनुभव को निराशाजनक बताया है। उन्होंने सनी देओल पर एक फिल्म के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया जो कभी बनी ही नहीं। सुनील ने सनी के साथ इंतेकाम लुटेरे और अजय जैसी फिल्मों में काम किया।

    Hero Image
    सनी देओल पर लगाए इस प्रोड्यूसर ने आरोप (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मी गलियारों में उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की सबसे ज्यादा चर्चा चलती है। इस साल उनकी जाट फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। इसके बाद हर किसी की नजरें उनकी आने वाली फिल्मों पर हैं, लेकिन अब एक फिल्म निर्माता ने सनी देओल को लेकर हैरान करने वाला दावा किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने दिग्गज अभिनेता संग काम करने को बुरे सपने जैसा बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्ममेकर सुनील दर्शन का नाम उन चुनिंदा निर्माता की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अपनी बात बेबाकी के साथ रखने के लिए जाने जाते हैं। खैर, अब वह सनी पाजी के बारे में एक बड़ा दावा करके चर्चा में आ गए हैं।

    सनी देओल संग काम कर क्यों पछताया ये प्रोड्यूसर?

    सुनील दर्शन का अक्सर मतभेद उन सितारों से ही होता है, जिनके साथ उन्होंने काम किया है। हाल ही में उन्होंने विक्की लालवानी संग बातचीत करते हुए अक्षय कुमार और सनी देओल जैसे कलाकारों के बारे में बात की, लेकिन चर्चा जाट एक्टर के बारे में दिए बयान की हो रही है।

    Photo Credit- Instagram

    यह भी पढ़ें- Sunny Deol की ऑनस्क्रीन बहन ने 32 साल की उम्र में खोया था पति, मजबूरी में की थी 'रामायण'

    दरअसल, अनुभवी निर्देशक ने सनी देओल संग अपने उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते का जिक्र किया। इतना ही नहीं, उन्होंने सनी संग काम करने को करियर का सबसे काला अध्याय बताया है। इस बारे में उन्होंने कहा, 'ये ताकतवर लोग हैं और इन्हें बिल्कुल भी परवाह नहीं है। लेकिन मुझे इस बात का भरोसा है कि किसी दिन भगवान का न्याय जरूर होगा। ये इतना कड़वा अनुभव है कि शब्दों में बयान करना भी मुश्किल काम है।' प्रोड्यूसर ने यह भी बताया कि सनी ने उनसे ऐसी फिल्म के लिए भी पैसे लिए जो कभी बनी भी नहीं।

    इस फिल्म को करने का होता है सुनील को पछतावा 

    फिल्म निर्माता सुनील ने सनी संग तीन फिल्मों इंतेकाम, लुटेरे और अजय में काम करने के अनुभव को याद किया। इस बारे में उन्होंने बताया, 'मैंने उनके साथ तीन फिल्मों में काम किया। जब मैंने अपनी पहली फिल्म इंतेकाम सनी देओल संग की थी, तो उस समय वह इतने बड़े स्टार नहीं थे। हालांकि, उनके अंदर स्टार बनने की क्षमता जरूर थी। यही कारण था कि मुझे उनके ऊपर पूरा भरोसा था। मेरा यह मानना था कि सिनेमा को उनके जैसे लोगों की बेहद जरूरत है।'

    Photo Credit- IMDb

    प्रोड्यूसर ने खुलासा किया कि अगले प्रोजेक्ट को लेकर उलझन काफी ज्यादा बढ़ गई। सुनील ने अजय फिल्म को अपने करियर का सबसे बड़ा मोड़ बताते हुए कहा, 'प्रोडक्शन के दौरान मेरे लिए यह एक बेहद बुरा अनुभव था। इस फिल्म की कीमत मुझे काफी ज्यादा चुकानी पड़ी। यह प्रोजेक्ट एक छोटे बच्चे को लाड़-प्यार करना और उससे काम पूरा करवाने जैसा था। सच बात तो यह है कि मैं उनके साथ चौथी फिल्म नहीं करना चाहता था, लेकिन मैं उनकी बातों में फंस गया। उन्होंने अपने प्रति मेरी भावनाओं का इस्तेमाल किया। झूठे रिश्तों का जिक्र करके मुझे एक ऐसे प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया, जो वह खुद बना रहे थे।'

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का सबसे अनलकी फिल्म टाइटल जिसकी वजह से फ्लॉप हुई तीन बड़ी फिल्में, डिप्रेशन में चला गया था एक्टर