Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुभाष साहू द्वारा निर्देशित 'द साउंड मैन मंगेश देसाई' मामी फिल्म फेस्ट में होगी प्रदर्शित

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 25 Oct 2018 06:33 PM (IST)

    मामी फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत 25 अक्टूबर से होने जा रही है जो कि 1 नवंबर तक चलेगा।

    Hero Image
    सुभाष साहू द्वारा निर्देशित 'द साउंड मैन मंगेश देसाई' मामी फिल्म फेस्ट में होगी प्रदर्शित

    मुंबई। किसी भी फिल्म को पर्दे पर लाने से लेकर सफल होने तक के सफर में एेसे कई लोग शामिल होते हैं जो पर्दे के पीछे जरूर होते हैं लेकिन उनका काम इस कदर बोलता है कि उनका नाम हमेशा के लिए याद रखा जाता है। एेसा ही फिल्म इंडस्ट्री में एक नाम प्रसिद्ध साउंड इंजीनियर मंगेश देसाई का है। मंगेश देसाई पर नेशनल अवॉर्ड विनर साउंड रिकॉर्डिस्ट सुभाष साहू ने एक डॉक्यूमेंट्री ''द साउंड मैन मंगेश देसाई'' बनाई है जिसको मामी फिल्म फेस्ट में प्रदर्शित किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामी फिल्म फेस्टिवल के शुरूआत 25 अक्टूबर से मुंबई में होने जा रही है। 1 नवंबर तक चलने वाले इस फेस्ट में कई फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें से एक डॉक्यूमेंट्री ''द साउंड मैन मंगेश देसाई'' है जो कि प्रसिद्ध साउंड इंजीनियर मंगेश देसाई के सिनेमा को योगदान पर आधारित है। इसका निर्देशन सुभाष साहू ने किया है। बतौर डायरेक्टर यह सुभाष की पहली फिल्म है। इस डॉक्यूमेंट्री में बताया गया है कि किस प्रकार मंगेश देसाई ने सिनेमा को आइकॉनिक मोमेंट्स दिए हैं। इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर नीचे दी गई लिंक में देख सकते हैं - 

    वैसे तो इस डॉक्यूमेंट्री में हिंदी सिनेमा की कई बातों को शामिल किया गया है और मंगेश देसाई के योगदान के कई किस्से हैं। डॉक्यूमेंट्री में यह बताया गया है कि, फिल्म कुली में अमिताभ बच्चन का रियल लाइफ इंसीडेंट डायरेक्टर का नहीं बल्कि मंगेश देसाई का आइडिया था। उन्होंने फिल्म कभी-कभी में यश चोपड़ा को कुछ हिस्सों को फिर से शूट करने की राय दी थी। इसके साथ फिल्म दीवार में उन्होंने संगीत के रूकने और फिर चलने को लेकर गाइड किया था। फिल्म खामोश में उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा को गाइड किया था।

    आपको बता दें कि, विश्व के टॉप 10 साउंड मिक्सिंग इंजीनियर्स में मंगेश देसाई का नाम शुमार है। सुभाष साहू ने तुम्हारी सुलु, नीरजा, एनएच 10 जैसी फिल्मों में काम किया है। वे नेशनल अवॉर्ड विनर साउंड डिजाइनर हैं। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट अॉफ इंडिया से ग्रेजुएट होने वाले सुभाष मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 24 सालों से काम कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, ट्विटर पर दी जानकारी

    यह भी पढ़ें: फिल्म पीहू के ट्रेलर ने कर दिया साबित, महज 10 घंटों के अंदर एक मिलियन लोगों ने देखा