Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Student of the Year 2 का Jawani Song रिलीज, टाइगर, अनन्या और तारा ने किया जबरदस्त डांस

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 18 Apr 2019 05:22 PM (IST)

    Student of the Year 2 Song Jawani release करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का पहला गाना जवानी रिलीज हो गया है।

    Student of the Year 2 का Jawani Song रिलीज, टाइगर, अनन्या और तारा ने किया जबरदस्त डांस

    नई दिल्ली, जेएनएन। करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (Student of the Year 2) का पहला गाना 'जवानी' (Jawani) रिलीज हो गया है। गाने में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने को देखने से ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में ये वैसे ही ही डांसिंग कॉम्पीटिशन के दौरान होगा जैसे ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में ‘डिस्को दिवाने’ हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये गाना साल 1972 में आई फिल्म ‘जवानी दीवानी’ के टाइटल ट्रैक ‘ये जवनी है दीवानी’ का रीमेक है। 1972 में आई फिल्म ‘जवानी दीवानी’ के इस गाने में रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) थे। अब इसमें टाइगर, अनन्या और तारा हैं। रिलीज से बाद गाने को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

    गाने को करण जौहार और टाइगर श्रॉफ ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर किया है। करण ने गाना शेयर करते हुए लिखा ‘पुराने स्कूल में नए बैच के साथ’ वहीं टाइगर ने लिखा ‘हम जवान हैं और हम पागल हैं’। तारा ने भी रिलीज से पहले गाने का एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था ‘जब आप अपना फेवरेट सॉन्ग सुनते हैं तो आप अपने अंदर डांस को महसूस कर पाते हैं’।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    When you hear your favourite song and you can feel a dance coming on 💃🏻🌟 #TheJawaniSong out today! #SOTY2 @karanjohar @ananyapanday @tigerjackieshroff @apoorva1972 @punitdmalhotra @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany

    A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Can you feel the old school feeeeels?😎 #TheJawaaniSong out today, stay tuned! #SOTY2 @karanjohar @apoorva1972 @tigerjackieshroff @tarasutaria @punitdmalhotra @vishaldadlani @shekharravjiani #KishoreKumar #RDBurman @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany

    A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

    बता दें कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ साल 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का रीमेक है। 2012 में आई फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। ये फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई थी। इसी के बाद करण ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ बनाने का फैसला किया। हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। ट्रेलर देखने से पता चल रहा है कि ये कहानी कॉलेज, कॉम्पटीशन और दोस्ती के इर्द गिर्द ही घूमेगी। अब देखना होगा कि टाइगर, अनन्या और तारा इस फिल्म में कितने खरे उतर पाते हैं। फिल्म 10 मई रिलीज होगी।