Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Student of the Year 2 का नया सॉन्ग रिलीज, गाना सुनकर खुश हो जाएंगी ‘Mumbai Dilli Di Kudiyaan'

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 24 Apr 2019 05:00 PM (IST)

    Student of the Year 2 new Song Mumbai Dilli Di Kudiyaan स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का नया गाना मुंबई दिल्ली दी कुड़िया रिलीज हो गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Student of the Year 2 का नया सॉन्ग रिलीज, गाना सुनकर खुश हो जाएंगी ‘Mumbai Dilli Di Kudiyaan'

    नई दिल्ली, जेएनएन। करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of The year 2) ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी है। आज फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है जिसे सुनकर दिल्ली और मुंबई की लड़कियां जरूर खुश हो जाएंगी। गाने के बोल हैं ‘मैंने सुना है मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां, रातभर नहीं सोंदी हैं’। गाने में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया एक बार फिर जबरस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि फिल्म में ये गाना किसी शादी में दौरान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाने को देखकर वैसे आपको फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के गाने 'राधा तेरी चुनरी' की भी याद आ जाएगी। गाने को विशाल-शेखर ने कंपोज किया है और देव नेगी, पायल देव और विशाल ददलानी ने अपनी आवाज दी है। करण जौहर और टाइगर श्रॉफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी गान को शेयर किया है। वहीं अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्रम पर शेयर किया है। फिल्म अगले महीने 10 मई को रिलीज होने वाली है।

    इससे पहले फिल्म एक और सॉन्ग ‘जवानी दिवानी’ रिलीज किया जा चुका है। वो गाना साल 1972 में आई फिल्म ‘जवानी दीवानी’ के टाइटल ट्रैक ‘ये जवनी है दीवानी’ का रीमेक है। 1972 में आई फिल्म ‘जवानी दीवानी’ के गाने में रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) थे। इसमें टाइगर, अनन्या और तारा हैं।

    बता दें कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ साल 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का रीमेक है। 2012 में आई फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। ये फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई थी। इसी के बाद करण ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ बनाने का फैसला किया। हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। ट्रेलर देखने से पता चल रहा है कि ये कहानी कॉलेज, कॉम्पटीशन और दोस्ती के इर्द गिर्द ही घूमेगी। अब देखना होगा कि टाइगर, अनन्या और तारा इस फिल्म में कितने खरे उतर पाते हैं।