Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Student of the Year 2 : Hook UP सॉन्ग में दिखेगी Alia Bhatt-Tiger Shroff की जबरदस्त कैमिस्ट्री, टीजर रिलीज

    Hook UP Song teaser Release करण जौर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया और टाइगर श्रॉफ एक गाने में नजर आने वाले हैं। जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Sun, 28 Apr 2019 01:40 PM (IST)
    Student of the Year 2 : Hook UP सॉन्ग में दिखेगी Alia Bhatt-Tiger Shroff की जबरदस्त कैमिस्ट्री, टीजर रिलीज

    नई दिल्ली, जेएनएन। करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of the year 2) में आलिया भट्ट(Alia Bhatt) भी नजर आने वाली हैं। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जो उनके गाने का एक सीन है। दरअसल, फिल्म में आलिया के ऊपर एक गाना फिल्माया गया है। इस गाने में उनके साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया ने गाने का टीजर भी जारी कर दिया है। इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर रिलीज करते हुए आलिया ने लिखा, This one got me hooked! The song and this hashtag - #Talia! #HookUpSong #SOTY2’। गाना मंगलवार को रिलीज किया जाएगा। हालांकि फिल्म में आलिया का केवल गेस्ट अपीयरेंस होगा या उनको भी कोई रोल दिया गया है ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    This one got me hooked! The song and this hashtag - #Talia!🙊🔥 #HookUpSong #SOTY2

    A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

    इससे पहले फिल्म की दो गाने ‘‘जवानी दिवानी’’ (Jawani Deewani) और ‘दिल्ली-मुंबई दी कुड़ियां’ (Mumbai-Dilli Di Kudiya) रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही गानों को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी लीड रोल में हैं। अनन्या और तारा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    See you Tuesday @tigerjackieshroff!💥 #hookupsong

    A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

    बता दें कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ साल 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का रीमेक है। 2012 में आई फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। ये फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई थी। इसी के बाद करण ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ बनाने का फैसला किया। हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। ट्रेलर देखने से पता चल रहा है कि ये कहानी कॉलेज, कॉम्पटीशन और दोस्ती के इर्द गिर्द ही घूमेगी। अब देखना होगा कि टाइगर, अनन्या और तारा इस फिल्म में कितने खरे उतर पाते हैं। फिल्म अगले महीने 10 मई को रिलीज होने वाली है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Hooked and booked...to the track we're releasing on Tuesday! #HookUpSong @aliaabhatt #Talia @karanjohar @apoorva1972 @tarasutaria @ananyapanday @farahkhankunder @punitdmalhotra @VishalDadlani @ShekharRavjiani @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany #SOTY2

    A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Can't miss this even if I'd try! Glad to share this special song with an ex-student!🔥 @aliaabhatt #HookUpSong @karanjohar @apoorva1972 @tarasutaria @ananyapanday @punitdmalhotra @VishalDadlani @ShekharRavjiani @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany #SOTY2

    A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on