Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Student of the Year 2 का Hook UP सॉन्ग रिलीज, दिखी Alia Bhatt और Tiger की जबरदस्त कैमिस्ट्री

    Hook UP Song Release स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का हुक अप सॉन्ग रिली हो चुका है। जैसा की सभी की इंतजार था इस गाने में टाइगर और आलिया की जबरदस्त कैमिस्ट्री नजर आ रही है।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Tue, 30 Apr 2019 06:45 PM (IST)
    Student of the Year 2 का Hook UP सॉन्ग रिलीज, दिखी Alia Bhatt और Tiger की जबरदस्त कैमिस्ट्री

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवु़ड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of The Year 2) का लॉन्ग अवेटेड गाना 'हुकअप सॉन्ग' (Hook Up Song) रिलीज हो गया है। फैंस लंबे समय से इस गाने का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं। साथ ही गाने में दोनों की कैमेस्ट्री भी शानदार दिख रही है। गाना रिलीज होने के साथ ही यू-ट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाना रिजील होने के कुछ ही घंटों बाद ही इसे काफी लोगों ने देखा और पसंद किया है। गाने में 'स्टूडेंट' टाइगर श्रॉफ और 'एक्स स्टूडेंट' आलिया भट्ट का रोमांस देखने को मिल रहा है। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के इस नए गाने को नेहा कक्कड़ और शेखर रावजियानी ने गाया है। वहीं इस गाने का म्यूजिक विशाल-शेखर ने कम्पोज किया है। इस गाने में दोनों स्टार्स के साथ तारा सूतारिया और अनन्या पांडेय देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं और खूब धमाल भी मचा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है।

    बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं और फिल्म अगले महीन 10 तारीख को रिलीज होने जा रही है। फिल्म से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। बताते चलें कि फिल्म 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' का सीक्वल है। उस फिल्म से भी आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Drop it like it’s hot!! #HookUpSong out now! #Talia @aliaabhatt @tigerjackieshroff @tarasutaria @ananyapanday @punitdmalhotra @apoorva1972 @VishalDadlani @ShekharRavjiani @farahkhankunder @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany #SOTY2

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #HookUpSong out now! (Link in bio) http://bit.ly/HookUpSong #Talia @aliaabhatt @karanjohar @apoorva1972 @tarasutaria @ananyapanday @punitdmalhotra @dop007 @VishalDadlani @ShekharRavjiani @farahkhankunder @nehakakkar @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany #SOTY2

    A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on