मिलिए Tara Sutaria की जुड़वां बहन Pia Sutaria से, करती हैं Ballet Dance, देखें Viral Video
Tara Sutaria जहां फिल्म कलाकार बन चुकी हैl वहीं Pia sutaria अभी अभिनेत्री नहीं बनी है लेकिन वह सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं और उनके कई फॉलोअर भी हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl क्या आप जानते हैं तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की एक जुड़वा बहन है पिया सुतारिया (Pia Sutaria)l दोनों भी एक दूसरे के जैसे दिखते हैl तारा को जहां गाना गाना पसंद हैl वहीं पिया एक बैले डांसर हैl दोनों बहनें एक दूसरे के बेहद करीब हैl हाल ही में एक इंटरव्यू में पिया ने कहा था कि वह दोनों एक दूसरे के समान बिल्कुल भी नहीं लगते लेकिन कई मौकों पर दोनों को लोग कहते हैं कि दोनों एक दूसरे जैसे दिखते हैंl
तारा सुतारिया और पिया सुतारिया ने एक साथ कई मौके पर परफॉर्म भी किया हैl तारा और पिया अपना वीकेंड अक्सर मुंबई के एनसीपीए ऑडिटोरियम में बिताते हुए नजर आते हैंl
View this post on Instagram
उन्होंने बहुत ज्यादा समय मंच पर बिताया हैl इसके चलते दोनों मंच को लेकर बहुत ही सहज हैl
View this post on Instagram
Look who we bumped into at the #SOTY2 set today! ❤️ @willsmith @tarasutaria__
तारा सुतारिया जहां फिल्म कलाकार बन चुकी हैl वहीं पिया अभी अभिनेत्री नहीं बनी है लेकिन वह सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं और उनके कई फॉलोअर भी हैंl
View this post on Instagram
तारा सुतारिया ने अभी हाल ही में करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया हैl इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे की अहम भूमिका थीl
View this post on Instagram
वहीं अब वह जल्द फिल्म मरजावा में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की अहम भूमिका होगीl तारा अहान शेट्टी के साथ बन रही तेलुगू फिल्म की हिंदी में रीमेक RX100 में भी नजर आएंगीl
यह भी पढ़ें: Salman Khan के रियलिटी शो में Mission Mangal के प्रचार के लिए नहीं जाएंगे Akshay Kumar, जानिए क्यों
तारा सुतारिया के बॉलीवुड डेब्यू को बहुत सराहा गया थाl फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर में वह सभी का ध्यान आकर्षित करने के सफल रही थींl
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।