Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan के रियलिटी शो में Mission Mangal के प्रचार के लिए नहीं जाएंगे Akshay Kumar, जानिए क्यों

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Aug 2019 09:22 PM (IST)

    Mission Mangal में Akshay Kumar मुख्य भूमिका में नजर आएंगेl फिल्म मिशन मंगल भारत के पहले मंगलयान पर आधारित हैl

    Salman Khan के रियलिटी शो में Mission Mangal के प्रचार के लिए नहीं जाएंगे Akshay Kumar, जानिए क्यों

    नई दिल्ली जेएनएनl फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) के प्रचार के लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सलमान खान (Salman Khan) के डांस रियलिटी शो पर नहीं पहुंचेंगेl अक्षय कुमार अपनी किसी और कमिटमेंट के कारण वह इस शो के शूट के दौरान फिल्म का प्रचार करने नहीं पहुंचेंगेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के प्रचार के लिए सलमान खान के शो पर तापसी पन्नू और विद्या बालन ही उपस्थित होंगीl अक्षय कुमार फिल्म के प्रमोशन पर नहीं जा पाएंगेl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Get ready with your headsets, kyunki #DilMeinMarsHai from #MissionMangal is releasing today. @akshaykumar @taapsee @aslisona @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari @foxstarhindi #HopeProductions #JaganShakti @zeemusiccompany

    A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

    बॉम्बे टाइम्स में छपी खबर के अनुसार अभिनेता अक्षय कुमार की शूटिंग की डेट और शो के शूटिंग की डेट एक ही दिन होने के चलते अक्षय कुमार शो पर फिल्म को प्रमोट करने नहीं जा पाएंगेl फिल्म मिशन मंगल का निर्देशन जगन शक्ति ने किया हैl इस फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और कृति कुलहरी की अहम भूमिका हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Jab jab koi bolega ki ladkiyaan scientist nahi ho sakti, tab tab #MissionMangal ki misaal di jaayegi. A big salute to the Mars brigade! @akshaykumar @taapsee @aslisona @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari #HopeProductions #JaganShakti @foxstarhindi

    A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

    वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगेl फिल्म मिशन मंगल भारत के पहले मंगलयान पर आधारित हैl गौरतलब है कि मिशन मंगल की टीम फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Sapnon ki takat ke samne even sky is not the limit. Presenting to you a glimpse of India’s first space mission to Mars. #MissionMangalTeaser out now! @akshaykumar @taapsee @aslisona @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari @foxstarhindi @zeemusiccompany #HopeProductions #JaganShakti

    A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

    यह फिल्म 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म में भारत द्वारा सफलता से मंगल ग्रह पर भेजे गए पहले मंगलयान की कहानी को विस्तार से दर्शाया गया हैl इस फिल्म में मंगल ग्रह पर यान भेजने में महिलाओं की भूमिका को भी सक्रियता से दर्शाया गया हैl

    यह भी पढ़ें: J Jayalalithaa Biopic: Kangana Ranaut की फिल्म में क्या Arvind Swami बनेंगे MGR

    इस फिल्म में इसरो (ISRO) की उपलब्धता और अंतरिक्ष विज्ञान में योगदान को भी दर्शाया गया हैंl इस फिल्म के माध्यम से देश के सभी वैज्ञानिकों का सम्मान भी किया गया हैंl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप