Salman Khan के रियलिटी शो में Mission Mangal के प्रचार के लिए नहीं जाएंगे Akshay Kumar, जानिए क्यों
Mission Mangal में Akshay Kumar मुख्य भूमिका में नजर आएंगेl फिल्म मिशन मंगल भारत के पहले मंगलयान पर आधारित हैl
नई दिल्ली जेएनएनl फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) के प्रचार के लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सलमान खान (Salman Khan) के डांस रियलिटी शो पर नहीं पहुंचेंगेl अक्षय कुमार अपनी किसी और कमिटमेंट के कारण वह इस शो के शूट के दौरान फिल्म का प्रचार करने नहीं पहुंचेंगेl
फिल्म के प्रचार के लिए सलमान खान के शो पर तापसी पन्नू और विद्या बालन ही उपस्थित होंगीl अक्षय कुमार फिल्म के प्रमोशन पर नहीं जा पाएंगेl
View this post on Instagram
बॉम्बे टाइम्स में छपी खबर के अनुसार अभिनेता अक्षय कुमार की शूटिंग की डेट और शो के शूटिंग की डेट एक ही दिन होने के चलते अक्षय कुमार शो पर फिल्म को प्रमोट करने नहीं जा पाएंगेl फिल्म मिशन मंगल का निर्देशन जगन शक्ति ने किया हैl इस फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और कृति कुलहरी की अहम भूमिका हैl
View this post on Instagram
वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगेl फिल्म मिशन मंगल भारत के पहले मंगलयान पर आधारित हैl गौरतलब है कि मिशन मंगल की टीम फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैl
View this post on Instagram
यह फिल्म 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म में भारत द्वारा सफलता से मंगल ग्रह पर भेजे गए पहले मंगलयान की कहानी को विस्तार से दर्शाया गया हैl इस फिल्म में मंगल ग्रह पर यान भेजने में महिलाओं की भूमिका को भी सक्रियता से दर्शाया गया हैl
यह भी पढ़ें: J Jayalalithaa Biopic: Kangana Ranaut की फिल्म में क्या Arvind Swami बनेंगे MGR
इस फिल्म में इसरो (ISRO) की उपलब्धता और अंतरिक्ष विज्ञान में योगदान को भी दर्शाया गया हैंl इस फिल्म के माध्यम से देश के सभी वैज्ञानिकों का सम्मान भी किया गया हैंl
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।