J Jayalalithaa Biopic: Kangana Ranaut की फिल्म में क्या Arvind Swami बनेंगे MGR
फिल्म Thalaivi में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही J Jayalalithaa की भूमिका Kangana Ranaut और Arvind Swami इस फिल्म में MGR की भूमिका निभाएंगेl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म थलाइवी (Thalaivi) में फिल्म जे. जयललिता की भूमिका निभाने वाली हैl अब आ रही खबरों की माने तो इस फिल्म में एमजीआर (MGR) की भूमिका अरविंद स्वामी (Arvind Swami) निभाने वाले हैंl
फिल्म थलाइवी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही जे. जयललिता के जीवन पर बन रही बायोपिक हैl अब खबरों की माने तो अरविंद स्वामी इस फिल्म का हिस्सा होंगेl
You were saying.....
— arvind swami (@thearvindswami) October 11, 2018
#kallapart pic.twitter.com/TMkCC8QYhB
अरविंद स्वामी इस फिल्म में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और अभिनेता एमजीआर की भूमिका निभाएंगेl कंगना रनौत जे. जयललिता की बायोपिक में जे. जयललिता की भूमिका निभा रही हैl इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगीl इस फिल्म का लेखन केवी विजेंद्र प्रसाद और रजत अरोड़ा ने किया हैl जहां एक ओर फिल्म के सितारों के अभी भी नाम तय किए जा रहे हैंl वहीं अभी अरविंद स्वामी को लेने की घोषणा नहीं की गई हैl एमजीआर एमजी रामचंद्रन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर 1977 से लेकर 1987 तक रहेl
View this post on Instagram
फिल्म के निर्देशक विजय ने जे जयललिता के बायोपिक के बारे में बताते हुए कहा थाl वह चाहते है कि इस फिल्म में उनकी भूमिका कोई बड़ी अभिनेत्री निभाए क्योंकि यह फिल्म पूरे भारत की फिल्म है और कंगना इस फिल्म के लिए सटीक अभिनेत्री हैl वह आज भारत की एक बड़ी अभिनेत्री हैं और उन्हें लगता है कि एक बड़े कलाकार द्वारा राजनीतिक व्यक्तित्व की भूमिका निभाने पर यह कहानी ज्यादा दर्शकों तक पहुंचती हैl हम मानते हैं कि यह पूरे भारत की फिल्म हैl नाकि क्षेत्रीय फिल्म हैl
यह भी पढ़ें: बौखलाई पाकिस्तानी एक्ट्रेस की गिरी हुई हरकत, Sushma Swaraj के निधन पर कहा...
जे. जयललिता की बायोपिक तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगीl यह फिल्म 2020 में रिलीज होने की संभावना हैl
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।