Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J Jayalalithaa Biopic: Kangana Ranaut की फिल्म में क्या Arvind Swami बनेंगे MGR

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Aug 2019 08:34 PM (IST)

    फिल्म Thalaivi में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही J Jayalalithaa की भूमिका Kangana Ranaut और Arvind Swami इस फिल्म में MGR की भूमिका निभाएंगेl

    J Jayalalithaa Biopic: Kangana Ranaut की फिल्म में क्या Arvind Swami बनेंगे MGR

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म थलाइवी (Thalaivi) में फिल्म जे. जयललिता की भूमिका निभाने वाली हैl अब आ रही खबरों की माने तो इस फिल्म में एमजीआर (MGR) की भूमिका अरविंद स्वामी (Arvind Swami) निभाने वाले हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म थलाइवी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही जे. जयललिता के जीवन पर बन रही बायोपिक हैl अब खबरों की माने तो अरविंद स्वामी इस फिल्म का हिस्सा होंगेl

    अरविंद स्वामी इस फिल्म में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और अभिनेता एमजीआर की भूमिका निभाएंगेl कंगना रनौत जे. जयललिता की बायोपिक में जे. जयललिता की भूमिका निभा रही हैl इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगीl इस फिल्म का लेखन केवी विजेंद्र प्रसाद और रजत अरोड़ा ने किया हैl जहां एक ओर फिल्म के सितारों के अभी भी नाम तय किए जा रहे हैंl वहीं अभी अरविंद स्वामी को लेने की घोषणा नहीं की गई हैl एमजीआर एमजी रामचंद्रन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर 1977 से लेकर 1987 तक रहेl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    photo gallery 2 #Aadai celebrity show #AmalaPaul #ArvindSwami #Arav #kollywoodcinema #kolly #kollybgm #kollywoodactor #kollywoodmovie #kollywoodqueen #kollytamil #kollywoodactress #kollywood #kollylove #Kollyqueen #kollywoodmemes #Kollywood #kollywoodsongs #kollywoodmusic #tamil #Tamilcinema #tamillove #tamilmemes #tamilactresses_ #tamilactors #tamilactresses #tamilmovies #tollywoodactor #tollywood #telugu #Tollywood #tollywoodqueen

    A post shared by CinemaSpeak (@instacinemaspeak) on

    फिल्म के निर्देशक विजय ने जे जयललिता के बायोपिक के बारे में बताते हुए कहा थाl वह चाहते है कि इस फिल्म में उनकी भूमिका कोई बड़ी अभिनेत्री निभाए क्योंकि यह फिल्म पूरे भारत की फिल्म है और कंगना इस फिल्म के लिए सटीक अभिनेत्री हैl वह आज भारत की एक बड़ी अभिनेत्री हैं और उन्हें लगता है कि एक बड़े कलाकार द्वारा राजनीतिक व्यक्तित्व की भूमिका निभाने पर यह कहानी ज्यादा दर्शकों तक पहुंचती हैl हम मानते हैं कि यह पूरे भारत की फिल्म हैl नाकि क्षेत्रीय फिल्म हैl

    यह भी पढ़ें: बौखलाई पाकिस्तानी एक्ट्रेस की गिरी हुई हरकत, Sushma Swaraj के निधन पर कहा...

    जे. जयललिता की बायोपिक तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगीl यह फिल्म 2020 में रिलीज होने की संभावना हैl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप