Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बौखलाई पाकिस्तानी एक्ट्रेस की गिरी हुई हरकत, Sushma Swaraj के निधन पर कहा...

    Veena Malik ने Sushma Swaraj के निधन पर एक विवादित ट्वीट किया हैंl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 11 Aug 2019 11:15 AM (IST)
    बौखलाई पाकिस्तानी एक्ट्रेस की गिरी हुई हरकत, Sushma Swaraj के निधन पर कहा...

    नई दिल्ली, जेएनएनl पाकिस्तानी फिल्म एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) ने सोशल मीडिया पर भारत की महान दिवंगत नेता और भूतपूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर अभद्र टिप्पणी की हैंl इसके बाद सोशल मीडिया पर वीना मलिक को जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीना मलिक ने सुषमा स्वराज के निधन पर एक ट्वीट किया हैl इसमें हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन भारत में रह रहे लोगों का अनुमान है कि उन्होंने यह ट्वीट सुषमा स्वराज के निधन पर किया हैl

    वीना मलिक ने ‘R.I.H.’ ट्वीट किया हैl इसका अर्थ आपको नर्क मिले भी हो सकता है और स्वर्ग मिले भी हो सकता है लेकिन चूंकि वीना मलिक ने इसके साथ आग की इमोजी डाली हैंl इससे लोगों को अनुमान लग गया है कि उन्होंने गलत मंशा से यह ट्वीट किया हैंl इसके बाद वीना मलिक की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास ली गई है और उन्हें ट्रोल किया गयाl

    गीतिका स्वामी ने लिखा है, ‘ऐसे ही पाकिस्तानी सुषमा स्वराज जी के निधन पर प्रतिक्रिया देते हैंl जोकि एक अच्छी नेता थी और इंसानियत को प्रधानता देती थीl शायद वह हाफिज सईद को मानते हैंl’

    आइरनी मैन ने लिखा है, ‘अश्मित की चड्डी धोनेवाली औरत और सुषमा जी के बीच का अंतर देखिएl’ वहीं तोतलानी कृष्णन ने लिखा है, ‘जहां तक मुझे याद है सुषमा स्वराज ने 100 पाकिस्तानियों को विदेश मंत्री रहते हुए मेडिकल वीसा दिया था लेकिन बुरे पाकिस्तानी मुस्लिम की प्रतिक्रिया देखेंl तुम लोग इंसानियत के लायक नहीं होंl तुम मर्दों की चड्डी धोने के लायक हो जो तुम भारत में रहते समय पसंद करती होंl’

    यह भी पढ़ें: Dabangg 3 के सेट पर Salman Khan ने Saiee Manjrekar के लिए कराया मोबाइल बैन, जाने पूरा मामला

    वीना मलिक का कभी अश्मित पटेल से अफेयर था और वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम भी कर चुकी हैंl सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया थाl 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप