Dabangg 3 के सेट पर Salman Khan ने Saiee Manjrekar के लिए कराया मोबाइल बैन, जाने पूरा मामला
Salman Khan के साथ इस फिल्म में सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) की बॉलीवुड में एंट्री हो रही हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने दबंग 3 (Dabangg 3) के सेट पर एक आर्डर जारी किया हैl इसके अनुसार कोई भी फिल्म के सेट पर मोबाइल लेकर नहीं आ सकता हैl उसे मोबाइल बाहर काउंटर पर जमा करवाना पड़ता हैl
सलमान खान ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि इस फिल्म के साथ फिल्म अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की बेटी सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) की बॉलीवुड में एंट्री हो रही हैl
View this post on Instagram
सई मांजरेकर इस फिल्म में सलमान खान की लव इंटरेस्ट की भूमिका निभा रही हैl बॉम्बे टाइम्स में छपी खबर के अनुसार सलमान खान इस बात का ध्यान रख रहे है कि किसी भी परिस्थिति में सई का लुक बाहर ना आएl इसके चलते उन्होंने फिल्म के सेट पर फोन पर पाबंदी लगा दी हैl
View this post on Instagram
यह फिल्म सलमान खान की फिल्म दबंग की प्रिक्वल होगीl इस फिल्म में सलमान खान के कॉलेज दिनों को दर्शाया जाएगाl इस फिल्म में सलमान खान चुलबुल पांडे की भूमिका निभाते नजर आएंगेl वहीं इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैंl सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान भी अपनी-अपनी भूमिकाओं में नजर आएंगेl यह भी पढ़ें: सलमान खान को इस फिल्म से बहुत आशाएं हैंl इसके चलते दबंग की फ्रेंचाइजी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ऐसा निर्णय लिया हैl
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone और Alia Bhatt के बाद इस एक्ट्रेस को मिला Sanjay Leela Bhansali के पास काम
सलमान खान ने यह निर्णय इसलिए भी लिया है कि सेट पर कई लोग उपस्थित होते हैं और वह नहीं चाहते कि किसी भी परिस्थिति में सई का लुक लीक हो जाएl सलमान खान इसके अलावा जल्द फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म में काम करते नजर आएंगेl
फोटो क्रेडिट - goachronicle.com
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।