Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepika Padukone और Alia Bhatt के बाद इस एक्ट्रेस को मिला Sanjay Leela Bhansali के पास काम

    Sanjay Leela Bhansali अब एक फिल्म प्रोडूस करेंगेl इस फिल्म में उन्होंने बतौर अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को साइन किया हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 07 Aug 2019 03:49 PM (IST)
    Deepika Padukone और Alia Bhatt के बाद इस एक्ट्रेस को मिला Sanjay Leela Bhansali के पास काम

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी आगामी फिल्म इंशाल्लाह (Inshallah) की तैयारियों में जुटे हुए हैंl इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अहम भूमिका होगीl

    अब खबर आ रही है कि संजय लीला भंसाली अब एक फिल्म प्रोडूस भी करेंगेl इस फिल्म में उन्होंने बतौर अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को साइन किया है और वहीं एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म मुक्काबाज़ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री जोया हुसैन (Zoya Hussain) को लेने का मन बनाया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #Repost @eros_now with @get_repost ・・・ This Friday, get ready to meet the ultimate Mukkabaaz of Bollywood! 🥊🤩 . #erosnow @itsvineetsingh @zyhssn #mukkabaaz #bollywood #igers #movies #indiancinema #comingsoon #watchnow #entertainment #vineetsingh #zoyahussain #jimmysheirgill #digital #premiere #bestapp

    A post shared by Zoya Hussain (@zyhssn) on

    इस फिल्म का निर्देशन बलविंदर सिंह जंजुआ करेंगेl इस फिल्म के माध्यम से उनका बॉलीवुड डेब्यू होगाl उन्होंने इसके पहले मुबारकां, फिरंगी, सांड की आंख जैसी फिल्में लिखी हैंl इससे जुड़े एक सूत्र ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि जोया हुसैन इस भूमिका के लिए पूरी तरह से फिट बैठती हैंl इसके चलते उन्होंने उनका चयन किया हैंl फिल्म से जुड़े कुछ वर्कशॉप और सीन रीडिंग करने के बाद पहले शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में शुरू होगीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    In @raw_mango for #starscreenawards2018 💎 @amrapalijewels dolled up by @dhruvadityadave and @makeupbyriddhima 📸 @1jat and 🌺 @foodndittu

    A post shared by Zoya Hussain (@zyhssn) on

    यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म होगी, इसमें कॉमेडी भी होगीl इस फिल्म में रणदीप हुड्डा एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाएंगेl इस फिल्म में कई रोचक मोड़ और प्रसंग होंगेl

    यह भी पढ़ें: Video : Janhvi Kapoor का बेली डांस वायरल , देखकर लोग हो रहे हैं कायल

    हाल ही में रणदीप हुड्डा ने इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग पूरी की हैl इसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की अहम भूमिका हैl वहीं जोया हुसैन जल्द राना दग्गुबाती के साथ फिल्म हाथी मेरे साथी में नजर आएंगी। संजय लीला भंसाली ने अभी हाल ही में फिल्म मलाल का निर्माण किया थाl यह फिल्म फ्लॉप रही थीl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप