Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मां पसंद थी बेटी...' श्रीदेवी के दीवाने Ram Gopal Verma ने Janhvi Kapoor संग काम करने को लेकर बोले कड़वे बोल

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 09:01 PM (IST)

    राम गोपाल वर्मा को इंडस्ट्री में अपने बड़बोलेपन के लिए जाना जाता है। उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें सत्या रंगीला सरकार और कंपनी जैसी कई फिल्में शामिल हैं। काम से ज्यादा निर्देशक कंट्रोवर्सी और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को लेकर भी ऐसा एक बयान दे डाला है।

    Hero Image
    राम गोपाल वर्मा ने जाह्नवी कपूर को लेकर क्या कहा (photo: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म रंगीला के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कह सकते हैं कि राम गोपाल किसी भी बात को कहने से परहेज नहीं करते। इनकी जुबान से सबकुछ अनफिल्टर्ड होकर निकलता है। किसी के बारे में प्यार जाहिर करना हो या किसी के बारे में नफरत RGV सबकुछ खुलकर बोलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीदेवी के प्यार में डूबे थे राम गोपाल

    ये बात भी किसी से छुपी नहीं है कि राम गोपाल वर्मा श्रीदेवी से शिद्दत वाला प्यार करते थे। फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रहीं दिवंगत श्रीदेवी के प्यार में वो इस कदर डूब चुके थे कि अभिनेत्री के घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए वो घंटो इंतजार करते थे। लेकिन क्या जाह्नवी कपूर में भी वो बात है और क्या वो उनके साथ कभी काम करना चाहेंगे? इस पर राम गोपाल वर्मा ने बहुत ही दो टूक जवाब दिया है।

    यह भी पढ़ें: 'दूसरी महिलाओं की तरफ आकर्षित होता हूं...' Boney Kapoor ने बताया श्रीदेवी के जाने के बाद कैसी है उनकी जिंदगी?

    मैं उनके टैलेंट का दीवाना था - राम गोपाल वर्मा

    अपने चैनल पर सत्या के डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें अभी तक जाह्नवी में श्रीदेवी नजर नहीं आईं। क्षण क्षणम और गोविंदा गोविंदा में दिवंगत अभिनेत्री के साथ काम करने वाले निर्देशक ने कहा कि श्रीदेवी के टैलेंट के कारण वो उनके फैन हो गए थे। वर्मा ने कहा, "चाहे वह पदहारेला वायासु हो या वसंत कोकिला,उन्होंने बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया। वास्तव में, उनके प्रदर्शन को देखकर, मैं भूल गया कि मैं एक फिल्म निर्माता था और मैंने उन्हें एक ऑडियंस के तौर पर देखना शुरू कर दिया था। ये उनकी रेंज थी।"

    जाह्नवी कपूर को लेकर क्या कहा?

    वहीं जाह्नवी संग काम करने की बात को लेकर राम गोपाल वर्मा ने सीधे तौर पर कहा कि उन्हें बेटी नहीं मां अच्छी लगती है। वर्मा ने कहा कि अपने करियर में उन्होंने कई अभिनेत्रियों कसाथ कनेक्शन नहीं बनाया और इसलिए उनका जाह्नवी कपूर के साथ काम करने का कोई इरादा नहीं है। वहीं इससे पहले जाह्नवी के देवरा को-स्टार जूनियर एनटीआर ने कहा था कि एक सीन को शूट करते समय उन्हें जाह्नवी में श्रीदेवी की झलक दिखाई दी।

    यह भी पढ़ें: Param Sundari Release Date: 'परम सुंदरी' से सिद्धार्थ और जाह्नवी का पहला लुक आउट, इस दिन थिएटर्स में होगी रिलीज