Sridevi सेट पर किसी को नहीं आने देती थीं क्लोज, को-स्टार का खुलासा- 'उनके साथ मेरा एक सलाम...'
श्रीदेवी की ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस से तो हर कोई वाकिफ है। उन्होंने अपने हर किरदार से बड़े पर्दे पर आग लगाई है। बड़े पर्दे पर उनकी अदाकारी के बारे में हर कोई जानता है लेकिन क्या आपको पता है कि वह असल जिंदगी में कैसी थीं। हाल ही में उनके को-स्टार ने बताया कि सेट पर उनका रवैया कैसा होता था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत की पहली लेडी सुपरस्टार कही जाने वालीं श्रीदेवी (Sridevi) उन अदाकाराओं में शुमार थीं जिनकी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि अभिनय की भी चर्चा दुनियाभर में होती है। उन्होंने बड़े पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन वह असल लाइफ में कैसी थीं, इसका खुलासा उनके एक को-स्टार ने किया है।
श्रीदेवी के ये को-स्टार हैं किरण कुमार (Kiran Kumar) जो उनके साथ फिल्म खुदा गवाह (Khuda Gawah) में पाशा का किरदार निभा चुके हैं। एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनका सेट पर श्रीदेवी के साथ कैसा बॉन्ड था।
किस नेचर की थीं श्रीदेवी?
रेड एफएम को दिए एक इंटरव्यू में किरण कुमार ने बताया कि श्रीदेवी बहुत रिजवर्ड नेचर की थीं। वह कभी भी किसी को अपने ज्यादा करीब नहीं आने देती थीं। उन्होंने कहा, "श्रीदेवी के साथ मेरा एक सलाम-दुआ का रिश्ता रहा है। वह किसी को भी अपने ज्यादा करीब नहीं आने देती थीं। इसलिए मैं सेट पर सिर्फ उनका अभिवादन करता था लेकिन जब भी वह परफॉर्म करती थीं, मैं उनकी तारीफ करता था।"
यह भी पढ़ें- प्रपोज करने के छह महीने बाद तक श्रीदेवी ने नहीं की थी बोनी कपूर से बात, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Photo Credit - Instagram
शूट के वक्त किरण को लग गई थी चोट
किरण कुमार ने खुदा गवाह का एक किस्सा शेयर किया है, जहां उनसे पहली बार श्रीदेवी ने बात की थी। उन्होंने कहा, "क्लाइमेक्स में मैं दौड़ रहा हूं। अमित जी (अमिताभ बच्चन) और श्रीदेवी मेरे दोनों तरफ घोड़ों पर सवार हैं। वे मुझे उठाते हैं और फिर पहाड़ से नीचे फेंक देते हैं। इस तरह पाशा की मौत हो जाती है लेकिन जैसे ही उन्होंने मुझे उठाया और घोड़ों पर सवार होना जारी रखा, घोड़े की एक उंगली मेरे पैर से टकराई और फिर सूज गई।"
किरण के लिए परेशान हो गई थीं श्रीदेवी
किरण ने आगे बताया, "शूटिंग के बाद श्रीदेवी घोड़े से उतरीं और पूछा, 'किरण क्या तुम ठीक हो? तुम्हारे पैर में चोट लग गई है।' मैंने कहा, 'हां, सब ठीक है। सब ठीक हो जाएगा।' उन्होंने कहा, 'तुम्हें सावधान रहना चाहिए। इस शॉट के लिए तुमने कोई डुप्लीकेट क्यों नहीं लिया?' मैंने कहा, 'मैडम इस शॉट में आपने मुझे ऊपर उठाया था। बहुत मजा आया। प्लीज परेशान मत होइए। बहुत-बहुत शुक्रिया।' मैडम से मेरी बस यही बातचीत हुई लेकिन इतना ही काफी था।"
Photo Credit - Instagram
किरण कुमार ने श्रीदेवी की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें बहुत काबिलियत थी जो सदमा में सीरियस रोल से चालबाज में फनी कैरेक्टर और खुदा गवा में एक्शन रोल से साबित होता है।
यह भी पढ़ें- बोल्डनेस में दीदी से एक कदम आगे निकलीं श्रीदेवी की छोटी बेटी, Khushi Kapoor ने बिकिनी फोटोज से बढ़ाया पारा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।