Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sridevi: 13 साल की उम्र में बनीं रजनीकांत की मां, तेज बुखार में शूट की 'चालबाज', जानें श्रीदेवी के 11 किस्से

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 06:54 PM (IST)

    Sridevi Birth Anniversary अपनी अदायगी से करोड़ों का दिल जीतने वाली श्रीदेवी ने अपने करियर में सैकड़ों फिल्में कीं। उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। राजेश खन्ना जहां सिने जगत के पहले सुपरस्टार थे वहीं श्रीदेवी पहली लेडी सुपरस्टार। आइए आपको श्रीदेवी की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा।

    Hero Image
    Sridevi की जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से। Photo-Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। Sridevi Birth Anniversary: श्रीदेवी ने भारतीय सिनेमा में एक ऐसी छाप छोड़ी, जिसे अब तक न कोई मिटा सका है और ना ही कोई मिटा सकता है। श्रीदेवी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों से इंडस्ट्री को नवाजा है। वह सिने जगत की पहली लेडी सुपरस्टार थीं, जिनके आगे बड़ी-बड़ी हीरोइनें भी फेल थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के मीनापट्टी में जन्मीं श्रीदेवी (Sridevi) भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह अपने चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। आइए, आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं, जिसे कम लोग ही जानते हैं।

    श्रीदेवी से जुड़े अनसुने किस्से

    • श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यांगर अयप्पन था। उन्होंने खुद को श्रीदेवी नाम दिया था, जो आगे चलकर उनकी पहचान बन गया।
    • श्रीदेवी उन अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्होंने गुड्डे-गुड़ियों से खेलने की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने महज 4 साल की उम्र में फिल्म Thunaivan से डेब्यू किया था।
    • श्रीदेवी के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक Moondru Mudichu रही, जिसने उन्हें बेहतरीन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में श्रीदेवी ने महज 13 साल की उम्र में रजनीकांत (Rajinikanth) की सौतेली मां का किरदार निभाया था।
    • श्रीदेवी ने कई सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट किया है, जिनमें से एक 'बेटा' भी है। उन्होंने ये फिल्म इसलिए ठुकरा दी थी, क्योंकि वह पहले ही अनिल कपूर के साथ कई फिल्में कर चुकी थीं। इस फिल्म से माधुरी दीक्षित को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली थी।
    • एक्टिंग के लिए श्रीदेवी का पैशन किसी से छुपा नहीं था। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि श्रीदेवी ने 103 डिग्री बुखार में फिल्म 'चाल बाज' के गाने 'न जाने कहां से आई है' की शूटिंग की थी।
    • बॉलीवुड की सुपरस्टार बन चुकीं श्रीदेवी की एक्टिंग के दीवाने हॉलीवुड में भी मौजूद थे। श्रीदेवी को एक बार मशहूर निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने 'जुरासिक पार्क' के लिए ऑफर दिया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे ठुकरा दिया था। इसमें उन्हें छोटा सा रोल दिया जा रहा था।
    • श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा में अपनी अदायगी से करोड़ों का दिल जीता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी हिंदी थोड़ी कमजोर थी। श्रीदेवी के लिए रेखा और नाज जैसी अभिनेत्रियों ने कई फिल्मों में डबिंग की है।
    • अपने करियर के चरम पर श्रीदेवी को अमीर अमेरिकी और ब्रिटिश-भारतीय परिवारों से मैरिज प्रपोजल्स आया करते थे।
    • एक्टिंग के अलावा श्रीदेवी को गाने का भी शौक था। वह 'चांदनी', 'सदमा', 'क्षण क्षणम' और 'गरजना' जैसी फिल्मों के लिए गाना गा चुकी हैं।
    • श्रीदेवी को आखिरी बार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस का स्पेशल अपीयरेंस था। 
    • श्रीदेवी ने साल 1996 में शादीशुदा और दो बच्चों के पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) से शादी की थी। इसकी वजह से श्रीदेवी को काफी आलोचना भी सहनी पड़ी थी।

     24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से एक्ट्रेस का निधन हो गया था। वह वहां एक फैमिली वेडिंग अटैंड करने गई थीं। उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) बॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं।