'काटे नहीं कटते...' में श्रीदेवी का ग्लैमरस अवतार दिखाना नहीं था आसान, बोनी कपूर ने ऐसे दौड़ाया था दिमाग
एक्ट्रेस श्रीदेवी के कई गाने आज भी सुपर हिट हैं। फिर वह चाहे मैं ख्वाबों की शहजादी... हो या लगी आज सावन... हो। श्रीदेवी को अदाकारी और नृत्य करने के अंदाज में उनके कंपटीटर भी उन्हें मात नहीं दे सके। यही वजह है की गाना चाहे कोई भी हो एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस की तरह उन्होंने हर रंग रूप में खुद को ढाल लिया।
नई दिल्ली, जेएनएन। 80 और 90 के दशक की हिट एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) ने कई सुपरहिट फिल्में सदाबहार गाने किए। उनके गानों को आज भी सुनना और उस पर थिरकना पसंद किया जाता है। दिवंगत एक्ट्रेस की ज्यादातर गाने भी ऐसे रहे जैसे कभी भी और कहीं भी सुना जा सकता है। इनमें से ही एक था मिस्टर इंडिया फिल्म का गाना 'काटे नहीं कटते।'
श्रीदेवी के लुक पर की गई थी यह मेहनत
बारिश में शूट किए गए इस सेंशुअस, रोमांटिक गाने के सामने आज भी कई गाने फेल हैं। फिर श्रीदेवी का मंत्रमुग्ध कर देने वाला डांस और शोख अदाएं इस गाने की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं। नीले रंग की शिफॉन साड़ी में श्रीदेवी ने अनिल कपूर (Amil Kapoor) के सामने ठुमके लगाए थे। 'काटे नहीं कटते...' में श्रीदेवी का लुक कैसा होगा, इसके बारे में विस्तार से सोचने के बाद बोनी कपूर ने डायरेक्टर शेखर कपूर को खास बात कही थी।
(Photo Credit: Sridevi Instagram)
मिस्टर इंडिया फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी। इसके बारे में एक बार बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गाने को शूट करने से पहले उन्होंने शेखर कपूर से बात की थी। उन्होंने कहा था
"हम गाने को लेकर पूरी प्लानिंग कर चुके थे। लेकिन फिर हमने उसमें बदलाव किया। मैंने शेखर से कहा कि श्रीदेवी सेंशुअस दिखनी चाहिए, जैसी पहले कभी फिल्म में नहीं दिखी हों। हालांकि हम यह जानते थे कि फिल्म जांबाज के गाने 'हर किसी को नहीं मिलता प्यार…' में श्रीदेवी का सेंशुअस लुक नजर आ चुका था।"
(Photo Credit: Sridevi Instagram)
बिना स्किन शो के ग्लैमरस दिखीं श्रीदेवी
यह बोनी कपूर के बहुत बोलने का ही असर था कि इसके बाद शेखर कपूर ने श्रीदेवी के लिए ब्लू कलर की शिफॉन साड़ी मंगवाई। बोनी ने बताया, "हमने एक बड़ा पंखा मंगवाया, जिससे माहौल रोमांटिक बन सके। पंखे से बाल उड़ रहे थे और साड़ी लहरा रही थी। लेकिन इस पूरे गाने में हमने कहीं भी स्कैन शो नहीं किया। फिर भी यह सेंशुअस गाना बना।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।