Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Birthday Girl: कोई भी कलर, कैसा भी आउटफिट हर अवतार में 10 ऑन 10 हैं श्रीदेवी

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Aug 2017 10:02 AM (IST)

    वेस्टर्न हो या इंडियन, हर ऑउटफिट में श्रीदेवी इस उम्र में भी अपनी बेटियों को बराबर की टक्कर देती हुईं दिखाई देती हैं। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Birthday Girl: कोई भी कलर, कैसा भी आउटफिट हर अवतार में 10 ऑन 10 हैं श्रीदेवी

    मुंबई। बॉलीवुड की हवा हवाई गर्ल श्रीदेवी इस साल 13 अगस्त को 54 साल की हो जाएंगी, जी हां 54! मगर, इन्हें देखकर इनकी उम्र का अंदाज़ा बिल्कुल नहीं होता। हर कलर, हर ऑउटफिट में श्रीदेवी अपने आपको बेहद ख़ूबसूरती से कैरी करती हैं।

    वेस्टर्न हो या इंडियन, हर ऑउटफिट में श्रीदेवी इस उम्र में भी अपनी बेटियों को बराबर की टक्कर देती हुईं दिखाई देती हैं। इन 12 तस्वीरों में देखिये श्रीदेवी का एक से बढ़कर एक अवतार जिसे देखकर आप भी कहेंगे 10 ऑन 10- 

    यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और सैफ़ की बेटी सारा की बॉलीवुड में है खूब चर्चा, देखिए लेटेस्ट तस्वीरें

    ब्लैक एंड वाइट लायानिंग की साड़ी के साथ येलो बॉर्डर और फ्लावर एम्ब्रोइडरी का स्लीव-लेस ब्लाउज़... एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इसे श्रीदेवी ने परफेक्ट मेकअप और पिंक लिप्स के साथ कैरी किया।  

    2. ये है मनीष मल्होत्रा का ख़ूबसूरत गोल्डन शिमरी ऑउटफिट। फुल स्लीव्स और फ्लोर लेंथ के इस गाउन को श्रीदेवी ने सेन्टर पार्टेड पोनी-टेल और ग्रीन डायमंड एअरिंग्स के साथ मैच किया। हाथ में गोल्डन क्लच को आप नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते।

    3. व्हाइट ब्रॉड नैक के इस शर्ट के साथ लाइट ब्राउन और व्हाइट प्रिंटेड स्कर्ट में श्रीदेवी बेहद ख़ूबसूरत लग रहीं हैं और इस लुक को बेहतरीन बनाया क्रिस्टल क्लियर डायमंड थ्री-लेयर्स नैकलेस ने।

    4. लाइट और डार्क शेड का येलो अनारकली सूट श्रीदेवी की नेचुरल ब्यूटी पर बेहद ख़ूबसूरत लग रहा है। मिड-पार्टेड चोटी, मैचिंग झुमके और माथे पर येलो बिंदी तो किसी को भी इनका दीवाना बना सकता हैं।

    5. इसे कहते है परफेक्ट ब्यूटी! रेड और ब्लू के फ्लावरी प्रिंट के साथ वेस्ट-स्लिट का यह लॉन्ग गाउन श्रीदेवी ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से चुना है। नैक-फिट उनका नैकलेस भी काफ़ी आकर्षित है।

    6. व्हाइट शर्ट और लाइट कलर का लाइट प्रिंटेड स्कर्ट श्रीदेवी को काफ़ी यंग टच दे रहा है। इस ऑउटफिट को और ज्यादा यंग दिखाने के लिए श्रीदेवी ने हाफ हाई पोनी बनाई।

    7. वादियां ख़ूबसूरत हैं या श्रीदेवी? इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी अपने आप से यही सवाल करेंगे। येलो लॉन्ग गाउन में श्रीदेवी की सुंदरता और भी ज्यादा निखर कर आ रही है।

    8. ऑफ-व्हाइट घाघरा, कॉपर रंग का लॉन्ग टॉप और इसपर लॉन्ग फ्लोर लेंथ नेट का जैकेट! है ना श्रीदेवी का स्टाइलिश अवतार?

    9. गोल्डन शायनी पैन्ट्स और मैचिंग कोट को बताइये कोई इस तरह कैरी कर सकता है भला? श्रीदेवी आज भी अपने लुक्स पर एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरतीं।

    10. यह रहा श्रीदेवी का वेस्टर्न अवतार! रिग्ड जीन्स, ब्लैक बूट्स, लैदर जैकेट और लाइट कलर का शेडेड स्कार्फ़! कौन कहेगा कि ये 30 प्लस भी हैं?

    11. एक और अनारकली, लाइट कलर तो श्रीदेवी पर और ज्यादा प्यारा लगता है। आंखों में काजल, बालों में गजरा...परफेक्ट इंडियन लुक!

    12. देतीं हैं ना श्रीदेवी अपनी बेटियों को बराबर की टक्कर? फर्री जैकेट, आंखों पर चश्मा और खुले बाल, Wow!