Move to Jagran APP

Squid Game Emmy Awards: स्क्विड गेम के निर्देशक का खुलासा, सक्सेशन से एमी अवॉर्ड हारने के बाद हुईं थी निराशा

Squid Game Emmy Awards गौरतलब है कि स्क्विड गेम का पहला सीजन पूरे विश्व में काफी पसंद किया गया हैl अब इसका अगला सीजन 2024 में आएगाl इसे नेटफ्लिक्स पर पिछले वर्ष सितंबर में रिलीज किया गया थाl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 18 Sep 2022 09:13 PM (IST)Updated: Sun, 18 Sep 2022 09:13 PM (IST)
Squid Game Emmy Awards: स्क्विड गेम के निर्देशक का खुलासा, सक्सेशन से एमी अवॉर्ड हारने के बाद हुईं थी निराशा
Squid Game Emmy Awards: स्क्विड गेम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी लोकप्रियता मिली है और पसंद किया गया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Squid Game Emmy Awards: स्क्विड गेम के निर्देशक ह्वांग डोंग हुय्क ने खुलासा किया है कि जब उन्हें बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए एमी अवार्ड नहीं मिला तब उन्हें काफी निराशा हुई क्योंकि वे इसे जीतकर अपनी टीम के साथ साझा करना चाहते थेl हाल ही में एमी अवार्ड लॉस एंजलिस में संपन्न हुए हैंl

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: Anupam Kher Mother On PM Modi: अनुपम खेर की मां ने कहा, 'पीएम मोदी को बेटों से ज्यादा करती हूं पसंद'

बेस्ट ड्रामा में नॉमिनेट होने वाला स्क्विड गेम पहला नॉन इंग्लिश लैंग्वेज सीरीज बना है

कोरियन शो स्क्विड गेम पहला नॉन इंग्लिश लैंग्वेज सीरीज बना है जोकि बेस्ट ड्रामा में नॉमिनेट हुआ थाl हालांकि यह एचबीओ सीरीज सक्सेशन से हार गया, जिसे 25 नॉमिनेशन मिले थे और जिसमें से वह 4 जीत गया हैl इसमें बेस्ट ड्रामा सीरीज भी शामिल हैl स्क्विड गेम के निर्देशक ह्वांग डोंग हुय्क ने कहा कि जब उन्हें इस बात का पता चला कि उन्हें पुरस्कार नहीं मिला है, तब उन्हें थोड़ी निराशा भी हुईl

यह भी पढ़ें: Ashneer Grover meets Sunil Grover: अशनीर ग्रोवर के साथ नजर आए सुनील ग्रोवर, फैंस ने लिखा, 'कैसा लगा मेरा मजाक'

स्क्विड गेम के अभिनेता ली जंग जय ने इतिहास रचा है

वहीं स्क्विड गेम के अभिनेता ली जंग जय ने इतिहास रचा हैl वे पहले एशियाई अभिनेता बने, जिन्हें ड्रामा सीरीज में लीड एक्टर के लिए एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गयाl वहीं शो ली मी यू पहली कोरियन फीमेल एक्टर्स बनी, जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गयाl इसके अलावा स्क्विड गेम को तीन और अवार्ड दिए गए हैं, जिनमें विजुअल इफेक्ट, स्टंट परफॉर्मेंस और प्रोडक्शन डिजाइन शामिल हैl वहीं स्क्विड गेम के निर्देशक ह्वांग डोंग हुय्क को ड्रामा सीरीज डायरेक्शन के लिए भी पुरस्कार मिला है लेकिन निर्देशक बेस्ट ड्रामा सीरीज की ट्रॉफी जीतना चाहते थे, जिसे नहीं मिलने से उन्हें निराशा हुई हैl

स्क्विड गेम के निर्देशक ह्वांग डोंग हुय्क ने यह बातें कही है

राइटर में छपी खबर के अनुसार स्क्विड गेम के निर्देशक ह्वांग डोंग हुय्क ने यह बातें सियोल में हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में कही हैl उन्होंने कहा, 'जी हां, हम बेस्ट ड्रामा सीरीज में जीतना चाहते थे क्योंकि मैं पूरी टीम के साथ स्टेज पर जाना चाहता थाl मैं उस क्षण का इंतजार करता रहा था, जब मैंने एस सुना तो मुझे लगा कि हमारे स्क्विड गेम का नाम आएगा लेकिन सक्सेशन का नाम लिया गया तो मुझे थोड़ी निराशा हुईl'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.