Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupam Kher Mother On PM Modi: अनुपम खेर की मां ने कहा, 'पीएम मोदी को बेटों से ज्यादा करती हूं पसंद'

    Anupam Kher Mother On PM Modi इसके पहले अनुपम खेर ने भी एक वीडियो शेयर किया थाl उन्होंने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी थीl वहीं एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी थीl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 08:03 PM (IST)
    Hero Image
    Anupam Kher Mother On PM Modi: कंगना रनोट ने कहा है, 'पीएम मोदी राम और कृष्ण की तरह अमर हैl'

    नई दिल्ली, जेएनएनl Anupam Kher Mother On PM Modi: अनुपम खेर की मां दुलारी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 72वें जन्मदिन पर आशीर्वाद दिया हैl इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को अपने दोनों बेटों से ज्यादा पसंद करती हैंl दुलारी देवी ने यह इच्छा भी जताई कि वह पीएम मोदी से मिलना चाहती हैl इस वीडियो पर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी प्रतिक्रिया दी हैl कंगना रनोट ने भी अनुपम खेर की मां दुलारी देवी की वीडियो पर प्रतिक्रिया दी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Ashneer Grover meets Sunil Grover: अशनीर ग्रोवर के साथ नजर आए सुनील ग्रोवर, फैंस ने लिखा, 'कैसा लगा मेरा मजाक'

    राजू मां दुलारी से पूछते हैं कि क्या वह पीएम मोदी को कोई संदेश देना चाहती हैं

    वीडियो में राजू अपनी मां दुलारी देवी से पूछते हैं कि क्या वह प्रधानमंत्री मोदी को कोई संदेश देना चाहती हैंl इस पर वह कहती है, 'प्रधानमंत्री मोदी पर हजारों माताओं का आशीर्वाद हैl इसमें मेरा भी शामिल हैl' इसके बाद राजू उनसे पूछते हैं कि वह उन्हें क्यों पसंद करती हैंl इस पर दुलारी देवी कहती है, 'मुझे पता नहीं, मुझे लगता है वह आप लोगों से भी अच्छे हैंl वह बहुत अच्छे हैंl मैं उनके काम से संतुष्ट हूंl मेरी उन्हें बधाइयां और मैं उनसे मिलना चाहती हूंl हैप्पी बर्थडे मोदी साहबl'

    यह भी पढ़ें: Fatima Sana Shaikh Pics: फातिमा सना शेख ने सैम बहादुर के को-स्टार विक्की कौशल के साथ की मस्ती, देखें तस्वीरें

    अनुपम खेर ने वीडियो शेयर किया हैं

    अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'माता जी मोदी जी को जन्मदिन पर बधाई देना चाहती हैंl मेरे भाई राजू खेर ने यह वीडियो बनाया हैl दुलारी ने कहा कि मोदी जी पर हजारों माताओं का आशीर्वाद है और मां को वे हम दोनों से भी ज्यादा भी अच्छे लगते हैंl यह उनकी दिल से निकली हुई प्रार्थना हैl नरेंद्र मोदी आप पर लाखों माताओं का आशीर्वाद इसी प्रकार बना रहेl'

    कंगना रनोट ने लिखा है, 'माताजी को भगवान इनको लंबी आयु दें'

    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनोट ने लिखा है, 'हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट ला देती हैं माताजीl भगवान इनको लंबी आयु देंl' इस पर अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया दी है, 'थैंक्यू जीl'