Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SpiderMan: दूसरों से अलग कैसे है 'पवित्र प्रभाकर'? निर्देशक केम्प पॉवर्स ने बतायीं देसी स्पाइडर-मैन की खूबियां

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 23 May 2023 09:19 PM (IST)

    SpiderMan Pavitr Prabhakars Power स्पाइडर-मैन एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स 2018 में आयी फिल्म का सीक्वल है। इस बार स्पाइडर-मैन मिगेल दूसरे यूनिवर्स के स्पाइडर लोगों को बचाने के मिशन पर जाएगा। फिल्म भारत में 10 भाषाओं में रिलीज होगी जिनमें हिंदी और अंग्रेजी भी शामिल हैं।

    Hero Image
    SpiderMan Across The Spider Verse Director Kemp Powers Reveals The Power. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Spider-Man: Across The Spider-Verse Pavitr Prabhakar: स्पाइडर-मैन फिल्मों के चाहने वालों के मुरीद दुनियाभर में हैं। भारत में भी चाहने वालों की संख्या कम नहीं है। अब तक फैंस उसी स्पाइडर-मैन से मिलते रहे हैं, जो हॉलीवुड फिल्मों में नजर आता रहा है। मगर, यह पहली बार है, जबकि देसी स्पाइडर-मैन पर्दे पर नजर आएगा, जो विशुद्ध रूप से भारतीय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारवल की आने वाली एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडरवर्स' से भारतीय स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर डेब्यू कर रहा है, जो पीटर पारकर की तर्ज पर ही है। फिल्म के हिंदी और अंग्रेजी वर्जन में इस किरदार की आवाज क्रिकेटर शुभमन गिल बने हैं।

    क्या पहले भी बना है भारतीय स्पाइडरमैन?

    स्पाइडर-मैन का भारतीय अवतार 2005 में भी नजर आ चुका है, जिसे स्पाइडर-मैन: इंडिया कॉमिक बुक में शरद देवराजन, सुरेश सीतारमन और जीवन जे कांग ने इंट्रोड्यूस करवाया था। हालांकि, बड़े पर्दे पर भारतीय स्पाइडर-मैन पहली बार आ रहा है। 

    पवित्र प्रभाकर की झलक फैंस टीजर और ट्रेलर्स में देख चुके हैं। अब फिल्म के सह निर्देशक केम्प पॉवर्स ने इस किरदार की खूबियों और शक्तियों पर कुछ रोशनी डाली है। पॉवर्स ने बताया-

    पवित्र की ताकत जादू से आती है। इसलिए, वो उन स्पाइडर लोगों से काफी अलग है, जिन्हें रेडियोएक्टिव स्पाइडर्स ने काटा है। पवित्र को उसकी ताकत एक रहस्मयी तांत्रिक से मिलती है। दूसरे स्पाइडर लोगों की तरह उसे भी दर्द का सामना करना पड़ा है।

    पवित्र ने अपने अंकल को खोया है। इसके बावजूद फिल्म का वो सबसे ज्यादा सकारात्मक किरदार है। वो सिर्फ आधा भरा गिलास देखता है। वो माइल्स का दौर का है और माइल्स के मुकाबले ज्यादा खुश और सकारात्मक है।

    क्या है इस स्पाइडर-मैन की कहानी?

    'स्पाइडर-मैन एक्रॉस द स्पाइडर वर्स' की कहानी 2018 में आयी इनटू द स्पाइडर-वर्स के एक साल बाद की घटनाओं को दिखाती है। माइल्स मोरालेस की गर्लफ्रेंड ग्वेन स्टेसी उसके पास स्पाइडर लोगों के हर यूनिवर्स को स्पॉट से बचाने का मिशन लेकर आती है। स्पॉट बेहद ताकतवर है और उसकी जीत के परिणाम भयंकर हो सकते हैं। 

    माइल्स इस चुनौती को स्वीकार कर लेता है। इसके बाद दोनों अलग-अलग यूनिवर्स में प्रोटेक्टर्स से मिलते हैं। प्रोटेक्टर्स, स्पाइडर लोगों का समूह है, जिसे स्पाइडर-सोसाइटी कहा जाता है। इसका मुखिया मिगेल ओहारा है। हालांकि, माइल्स और मिगेल एक मंच पर नहीं आ पाते कि इस नई मुसीबत का मुकाबला कैसे करें।

    'स्पाइडर-मैन' को किन भाषाओं में देख सकते हैं?

    इस फिल्म को भारत में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट कम्पनी रिलीज कर रही है। फिल्म अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली भाषाओं में पहली जून को रिलीज होगी।