शादी की सालगिरह पर साउथ एक्टर Vishnu Vishal के घर आई लक्ष्मी, Jwala Gutta ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
तमिल इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर विष्णु विशाल को उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर पत्नी और पूर्व बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने एक बहुत ही बड़ा तोहफा दिया है। 22 अप्रैल को अभिनेता के घर किलकारियां गूंजी और अभिनेता ने अपनी पहली संतान का स्वागत जोर-शोर से किया जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। द्रोही, जीवा और एफआईआर जैसी तमिल फिल्मों अपने अभिनय का जादू चलाने वाले अभिनेता विष्णु विशाल और पूर्व बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने 22 अप्रैल को अपनी बेटी का स्वागत किया। इस खुशखबरी को साउथ के मशहूर प्रोड्यूसर और एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने जैसे ही ये खुशी शेयर करते ही कमेंट बॉक्स में फैंस की बधाइयों की बाढ़ आ गई।
विष्णु विशाल ने 22 अप्रैल को मनाई दोगुनी खुशी
साउथ अभिनेता विष्णु विशाल के लिए 22 अप्रैल को दोगुनी खुशी का मौका है, क्योंकि आज के दिन ही वह और ज्वाला गुट्टा शादी के बंधन में बंधे थे। अब सेम दिन पर तीन साल बाद इस कपल के घर लक्ष्मी आई है। विष्णु ने अपनी न्यूबॉर्न बेबी की दो तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में विष्णु और ज्वाला ने अपने हाथ में बेटी का हाथ लिया हुआ है, वहीं दूसरी तस्वीर में उनका बेटा बड़े ही प्यार से अपनी छोटी बहन को देखकर मुस्कुरा रहा है।
यह भी पढ़ें: Sonu Sood ने 22 महीने के बच्चे को दी दूसरी जिंदगी, दुनिया के सबसे महंगे इंजेक्शन के लिए जुटाये 17 करोड़
दिल छू लेने वाली इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए विष्णु विशाल ने कैप्शन में लिखा, "भगवान के आशीर्वाद से हमारे घर बेटी ने जन्म लिया है। अब आर्यन बड़ा भाई बन गया है। आज हमारी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी है। इसी दिन हमें सर्वशक्तिमान ने सेम दिन पर दुनिया का सबसे प्यारा तोहफा दिया है। हमें आप सबके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है"।
सोशल मीडिया पर सितारों और फैंस ने दी बधाई
विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा के घर बेटी आने पर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए उन्हें कई सितारों ने बधाई दी। हिंदी और साउथ अभिनेत्री कृति खरबंदा ने बधाई देते हुए लिखा, "आप दोनों खूबसूरत इंसानों को बहुत-बहुत बधाई"। मासूम शंकर ने लिखा, "विष्णु और ज्वाला आप दोनों को बधाई, भगवान आपको खुश रखे, आर्यन की स्माइल बहुत प्यारी है"।
पूजा रामचरण ने लिखा, "बहुत-बहुत मुबारक आप दोनों को, आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां आए"। इसके अलावा फैंस भी इस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।