रेसिंग प्रैक्टिस के दौरान मशहूर एक्टर Ajith Kumar की कार का हुआ एक्सीडेंट, दुबई में हुआ हादसा
साउथ एक्टर अजीत कुमार को रेसिंग कितनी पसंद है ये बात किसी से छुपी नहीं है। हालांकि दुबई में कार रेसिंग के समय एक्टर एक हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल उनकी हालत ठीक है। वहीं उस एक्सीडेंट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अजीत की खुद की कार रेसिंग टीम है जिसका नाम ‘अजीत कुमार रेसिंग’ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ फिल्मों के जाने माने अभिनेता अजित कुमार इन दिनों दुबई 24 घंटे की दौड़ में हिस्सा लेने के लिए वहीं पहुंचे हुए हैं। इस रेस को 24H दुबई 2025 के रूप में भी जाना जाता है। हालांकि एक्टर के साथ यहां एक अजीब सी घटना हो गई। छह घंटे लंबे टेस्ट सेशन के दौरान अजित की कार बैरियर से टकरा गई और उनका एक्सीडेंट हो गया।
सामने आया कार के टकराने का वीडियो
बता दें कि अजित कुमार अजित रेसिंग टीम के नाम से एक टीम के मालिक हैं। वह अपने तीन अन्य साथियों मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरून मैकलियोड के साथ इस रेस में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि फैबियन डफिएक्स ने पिछले साल दिसंबर में अजित कुमार रेसिंग के टीम मैनेजर के रूप में पदभार संभाला था। शेयर किए गए वीडियो में अजीत की कार बैरियर से टकराने के बाद 6 चक्कर घूम जाती है। इसके बाद उन्हें तुरंत रेस्क्यू करके एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: कन्नड़ डायरेक्टर Guruprasad बेंगलुरु के अपार्टमेंट में पाए गए मृत, एक फिल्म के चलते कर्ज में डूब गए थे
AK's car got crashed during practice.
Just another day for AK.#AjithKumar #VidaaMuyarchi #GoodBadUgly pic.twitter.com/dkYCO4S0Dg
— Ajith Kumar (@ThalaFansClub) January 7, 2025
कैसे हुआ हादसा?
इसके लिए उन्होंने अपनी रेसिंग कार को सफेद और लाल रंग की थीम दी है और इस पर पीले रंग की पट्टियां हैं। रेसिंग के लिए अजीत Porsche GT3 RS ड्राइव कर रहे थे। ये कार महज 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। हालांकि इसे रेसिंग के लिए कस्टमाइज किया गया है। उनके मैनेजर सुरेश चंद्रा ने उनके हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा, अजीत ठीक हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी है। हादसे के समय उनकी कार 180 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चल रही थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
रेस पूरी होने के कुछ ही मिनट पहले हुआ हादसा
एक्टिंग के अलावा अजीत को बाइकिंग और कार रेसिंग का भी शौक है। अजीत अपनी टीम के साथ इस रेस में हिस्सा ले रहे थे जिसमें 24 घंटे तक लगातार ड्राइविंग करनी थी। यहां हर एक सदस्य को छह-छह घंटे के लिए कार चलानी थी। अजीत अपने 6 घंटे पूरा करने से बस कुछ ही मिनट दूर थे जब ये हादसा हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।