Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sooryavanshi Trailer Out: पुलिस की वर्दी में फुल एक्शन में दिखे अक्षय कुमार, यहां देखें फिल्म का धांसू ट्रेलर

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 02 Mar 2020 05:21 PM (IST)

    Sooryavanshi Trailer out अक्षय कुमार स्टार फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन भी नजर आएंगे।

    Sooryavanshi Trailer Out: पुलिस की वर्दी में फुल एक्शन में दिखे अक्षय कुमार, यहां देखें फिल्म का धांसू ट्रेलर

     नई दिल्ली, जेएनएन। निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं रणवीर सिंह और अजय देवगन फिल्म में गेस्ट अपेरियंस देते नजर आएंगे। इससे पहले कॉप यूनिवर्स में सिंघम और सिंबा आ चुकी है और यह तीसरी फिल्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में दर्शकों को सिंघम की तरह अक्षय कुमार का एक्शन देखने को मिलेगा और अक्षय कुमार को पुलिस वर्दी में पसंद किया जा सकता है। फिल्म का ट्रेलर एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। बता दें कि फिल्म सिंबा में ही इस फिल्म की घोषणा कर दी गई थी और कैरेक्टर को इंटरड्यूस कर दिया गया था।

    मुंबई में हुए हमलों की जानकारी के साथ शुरू हुए ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार को इंटेलिजेंस इनपुट के बाद एक आतंकवादी गतिविधि रोकने का मिशन दिया जाता है। इस पूरे मिशन में अक्षय कुमार आतंकवादियों का पता लगाते हैं। साथ ही रणवीर सिंह का सहारा लेते हैं, जो एक मजाकिया पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। वहीं, सिंघम के तौर पर अजय देवगन को भी दिखाया गया है। 

     

    फिल्म निर्माता करण जोहर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी दी है। वहीं अक्षय कुमार ने भी भी ट्रेलर का लिंक जारी किया है। 

    इस बार खास बात ये है कि यह पिछली फिल्मों से काफी अलग है, क्योंकि इसमें एक्शन और भी ज्यादा पावरफुल हो गया है, जिसमें मशीन गन और हैलीकॉप्टर आदि का इस्तेमाल किया गया है। पहले फिल्म 27 मार्च को रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह एक साथ एक फिल्म में काम करते नजर आएंगे।