आज से Sooryavanshi का आगाज़, सिंघम और सिंबा की विरासत आगे बढ़ाएंगे Akshay Kumar
फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ भी होंगीजिस जोड़ी ने नमस्ते लंदन और वेलकम में कमाल दिखाया था l ...और पढ़ें

मुंबई। रोहित शेट्टी जैसे ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर के साथ अजय देवगन का हिट कॉम्बिनेशन रहा है और फिर रोहित ने रणवीर सिंह पर दांव लगाया, सिंबा के साथ । अब एक नई जोड़ी बनने जा रही है। तूफ़ानी कमाई करने वाले वाली ये जोड़ी है अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और फिल्म का नाम सूर्यवंशी है।
इस फिल्म की शूटिंग आज शुरू कर दी गई और इस मौके पर रोहित शेट्टी की पुलिसिया विरासत के सारे चेहरे एक साथ नजर आये l इस तस्वीर में अजय देवगन अपने दोनों सिंघम और रणवीर सिंह सिंबा का प्रतिनिधित्व करते नज़र आ रहे हैं तो अक्षय कुमार सूर्यवंशी के साथ इस टीम में शामिल हुए हैं l साथ ही करण जौहर जैसे नए प्रोड्यूसर का साथ मिला है l
फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ भी होंगी,जिस जोड़ी ने नमस्ते लंदन और वेलकम में कमाल दिखाया था l सूर्यवंशी को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा l उसी समय सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह भी रिलीज़ होगी, जिसे संजय लीला भंसाली बना रहे हैं l
सूर्यवंशी में ख़ास बात ये होगी कि इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह गेस्ट अपीयरेंस भी देंगे। वैसे ये बड़ा सरप्राइज़ नहीं है l इसका संकेत पहले ही दे दिया गया है l रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह स्टारर सिंबा में अक्षय कुमार ने भी गेस्ट अपीयरेंस किया , जिसमें उनका नाम वीर सूर्यवंशी है और वहीं से इस नई फिल्म का नाम तय किया गया है l
फिल्म में अक्षय कुमार एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ए टी एस ) के अधिकारी होंगे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस होंगे लेकिन अभी पूरी स्टारकास्ट तय नहीं की गई है। रोहित की अक्षय के साथ पहली फिल्म होगी। अक्षय कुमार की इस साल फिल्म केसरी आ चुकी है और इसके बाद आर बाल्की की 'मिशन मंगल', करीना कपूर के साथ गूड न्यूज़ और हाउसफुल 4 भी आएगी l

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।