Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल के बाद बेटा राजवीर भी मचाएगा गदर, डेब्यू फिल्म 'Dono' की रिलीज डेट का हुआ एलान

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 03:31 PM (IST)

    Dono Release Date Announced मौजूदा समय में सनी देओल फिल्म गदर 2 के जरिए सिनेमाघरों में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच अब उनके छोटे बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म दोनों की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। राजश्री प्रोडेक्शन में बनी इस मूवी का टीजर भी हाल ही में रिलीज किया गया है। दोनों में पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया भी दिखेंगी।

    Hero Image
    जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 'दोनों' (Photo Credit-Instagram)

     नई दिल्ली जेएनएन: एक तरफ मौजूदा समय में सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' के जरिए धूम मचाए हुए हैं। वहीं दूसरी ओर उनके छोटे बेटे राजवीर देओल एक्टिंग की दुनिया में गदर मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजवीर मशहूर फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म 'दोनों' के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। इस बीच 'दोनों' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। इस रोमांटिक लव स्टोरी में राजवीर के साथ एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया भी इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए रेडी हैं।

    कब रिलीज होगी 'दोनों'

    साल 2019 में सनी देओल की बड़े बेटे करण देओल ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। अब बारी एक्टर के छोटे सपूत राजवीर देओल की है। कुछ दिन पहले मेकर्स की ओर से 'दोनों' फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट इसके लिए बढ़ गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rajshri (@rajshrifilms)

    ऐसे में अब सूरज बड़जात्या के राजश्री बैनर तले बनीं 'दोनों' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। राजश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए बताया है का इस साल 5 अक्टूबर 2023 को सनी के छोटे बेटे की ये रोमांटिक मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 'दोनों' के जरिए फैंस को राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया के रूप में स्क्रीन पर एक फ्रेश जोड़ी को देखने को मिलेगी।

    सलमान खान ने शेयर किया 'दोनों' का पहला गाना

    'दोनों' के टीजर रिलीज के बाद से ये फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में सलमान खान ने 'दोनों' के टाइटल सॉन्ग को रिलीज किया था। इसके बाद से फैंस के अंदर इस मूवी को लिए उत्सुक्ता का स्थिर काफी बढ़ गया है।

    अब ऐसे में रिलीज डेट की घोषणा के साथ ही यकीनन लोग 'दोनों' की रिलीज के लिए बेताब हो जाएंगे। मालूम हो कि 'दोनों' का डायरेक्शन सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश. एस. बड़जात्या ने किया है।